नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में आज शाम एक निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिर गया। हादसे में एक की मृत्यु हुई है| मुंडका क्षेत्र के फिरनी रोड में आज शाम को एक निर्माणाधीन इमारत का लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।
इमारत का लेंटर गिरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपदा प्रबंधन, पुलिस, दमकलकर्मी पहुंच गए थे। राहत व बचाव कार्य जारी है।
पंजाबी बाग के SDM गुरप्रीत सिंह ने बताया ,''एक निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। यह मूल रूप से अवैध निर्माण था और यहां MCD द्वारा निर्माण करने की कोई अनुमति नहीं थी।
SDM ने बताया,''हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 2 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। MCD के अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं|