Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुंडका अग्निकांड: बिल्डिंग के मालिक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अग्निकांड में 27 लोगों की हुई थी मौत

  • by: news desk
  • 15 August, 2022
मुंडका अग्निकांड: बिल्डिंग के मालिक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अग्निकांड में 27 लोगों की हुई थी मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में मुंडका अग्निकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने इमारत के मालिक समेत पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र (चार्जशीट) दाखिल किया है। 13 मई को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।



13 मई 2022 के मुंडका अग्निकांड मामले में  पुलिस ने तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दायर की गई। कोर्ट ने मामले को 26 अगस्त, 2022 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। बिल्डिंग मालिक सहित पांच आरोपियों को नामजद किया गया।



दिल्ली के मुंडका में शुक्रवार (13 मई) शाम करीब 4.45 बजे एक कार्यालय की इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से 27 शव बरामद किए थे। 24 जून 2022 तक 26 शवों की पहचान कर ली गई थी। जबकि एक शव की शिनाख्त होना बाकी था।  परिजनों के डीएनए का मिलान करने के बाद इन शवों की पहचान की गई थी। शव की पहचान के लिए पुलिस ने लापता लोगों के स्वजन के खून के नमूने लेकर फोरेंसिक लैब को सौंपे थे। 



10 मृतकों के नाम

●संजय इंक्लेव (उत्तम नगर) निवासी पूजा

●मुबारकपुर डबास निवासी मधु

●मुबारकपुर डबास निवासी प्रीति

●सूरत विहार निवासी पूनम

●प्रवेश नगर निवासी मुशरत

●प्रवेश नगर निवासी गीता चौहान

● मुंडका निवासी सोनम

●सरस्वती विहार निवासी अमरनाथ गोयल

●मुबारकपुर डबास निवासी आशा (मूल निवासी गांव विसलपुर, पीलीभीत) 

●मुबारकपुर डबास निवासी भारती नेगी 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन