Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में ढह गई चार मंजिला इमारत, दो बच्चों की मौत, 3-4 लोगों के फंसे होने की संभावना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • by: news desk
  • 13 September, 2021
दिल्ली: सब्जी मंडी इलाके में ढह गई चार मंजिला इमारत, दो बच्चों की मौत,  3-4 लोगों के फंसे होने की संभावना,  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई। दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने के बाद मलबे के नीचे दबे 2 बच्चों सहित कुल 3 लोगों को बचाया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। कुछ लोगों के इस हादसे की चपेट में आने की आशंका है।  सब्ज़ी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरने के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 



डीसीपी नॉर्थ बिल्डिंग एंटो अल्फोंस ने बताया,''गिरने की वजह से जो लोग नीचे काम कर रहे थे वो अंदर दबे हुए हैं। दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया, अस्पताल ने उन्हें मृत घोषित किया है। हम एफआईआर दर्ज़ करेंगे और कार्रवाई होगी|



 सेंट्रल रेंज जॉइंट सीपी एन.एस.बुंदेला ने बताया,''यहां पुलिस, MCD और NDRF की टीम मौजूद है। इमारत में फंसे लोगों की जानकारी नहीं हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं। एक व्यक्ति को सर में चोट आई है जिसको अस्पताल भेजा गया है। सूचना के मुताबिक नीचे दुकानें थीं और ऊपर की मंज़िलों में लोग रह रहे थे|



उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल ने बताया,'राहत और बचाव कार्य चल रहा है। जांच में तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हमने खतरे वाले भवनों को चिन्हित किया है। जांच करके उन्हें खाली कराएंगे ताकि आगे इस तरह के हादसे से बचा जा सके|



NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीनिवास ने बताया, अब तक 50% से ज़्यादा ऑपरेशन ख़त्म हो गया है। एक महिला और दो बच्चों को बाहर निकाला गया है, 3-4 आदमियों के और होने की संभावना है।"




 दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिल इमारत गिरने की घटना पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया,6 और 10 साल के 2 बच्चों की मौत हुई है। 70 साल के एक व्यक्ति घायल हैं। वे अभी ठीक हैं। इसके गिरने से सामने वाले बिल्डिंग को भी नुकसान हुआ है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन