Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

  • by: news desk
  • 23 November, 2022
कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और उसमें बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने कल दोपहर 2 बजे तक का समय दिया। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिहाड़ के अधिकारियों को सोमवार तक का समय दिया।



दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। इसको लेकर विपक्ष हमलावर है| इसी बीच बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का 'मसाज' के बाद एक और CCTV वीडियो सामने आया है| 



CCTV फुटेज में वह उचित भोजन लेते दिख रहे हैं, जिस तरह से भोजन की पैकेंजिंग की गई है, उससे लग रहा है कि यह होटल या बाहर का खाना है | नई CCTV फुटेज सामने आई है, फुटेज में वे उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं। तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है।


'मसाज' के बाद जेल मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO: बाहर का खाना खाते दिखे, 8KG बढ़ा वजन 


इसी मामले को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन के खान-पान और डाइट में बदलाव किए जाने पर तिहाड़ के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की मेडिकल रिपोर्ट पर विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिहाड़ के अधिकारियों को सोमवार तक का समय दिया।


तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते VIDEO वायरल 


वही, सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में अपने तिहाड़ के वायरल वीडियो को लेकर एक याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि मीडिया में प्रसारित हो रहे उनके सीसीटीवी फुटेज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। कोर्ट इस पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। 


'सजा' की जगह 'मजा' का मजा ले रहे सत्येंद्र जैन: तिहाड़ जेल से “मसाज VIDEO” सामने आने के बाद बोलीं भाजपा 


सत्येंद्र जैन के नए VIDEO पर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि जब आपको ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो दूसरों से अलग हैं तो वह जेल नहीं वह एक तरह से हाउस अरेस्ट है। जब उनके मंत्री ही जेल में हैं तो वे (जेल प्रबंधक) क्या कार्रवाई करेंगे?


बीमार व्यक्ति को थेरेपी दी जा रही है, BJP उसका मज़ाक बना रही है: जेल में बंद सत्येंद्र जैन के 'मसाज' VIDEO पर 'AAP' का भाजपा पर पलटवार 



किरण बेदी ने कहा कि,''अगर नियमों में अनुमति है तो उपराज्यपाल उनके (सत्येंद्र जैन) निलंबन की सिफारिश राष्ट्रपति से कर सकते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है कि जेल में रहते हुए जेल मंत्री नियमों का उल्लंघन करें? यह भी पता करना चाहिए कि इनको वेतन मिल रही है? क्योंकि निलंबन में वेतन नहीं मिलती| बेदी ने कहा कि,'अगर जेल की नियमावली से हटकर कुछ करना होता है तो आपको कोर्ट से अनुमति लेनी होती है। अगर इनके पास (सत्येंद्र जैन) मंत्री पद है और साथ में वेतन भी ले रहे हैं तो वह किस बात का वेतन ले रहे हैं? वह अंदर से कौन सा काम कर रहे हैं? किसकी अनुमति से कर रहे हैं?|


तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को 'मसाज' देने के मामले में नया मोड़, मालिश करने वाला 'फ़िज़ियोथेरेपिस्ट' नही रेपिस्ट है 


जेल में 'मजे और मसाज' दिनों का आनंद उठा रहे AAP के स्वास्थ्य मंत्री: सत्येंद्र जैन के नए VIDEO पर बोले अनुराग ठाकुर 








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन