Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सबूत मिटाने के लिए सिसोदिया और अन्य ने बदले 140 फोन: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने फिर बोला हमला, AAP को बताया “कट्टर भ्रष्ट पार्टी”

  • by: news desk
  • 11 November, 2022
सबूत मिटाने के लिए सिसोदिया और अन्य ने बदले 140 फोन: दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने फिर बोला हमला, AAP को बताया “कट्टर भ्रष्ट पार्टी”

नई दिल्ली:  दिल्ली शराब घोटाले को लेकर भाजपा ने आज फिर अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है| भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि,"नई शराब नीति के नाम पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा किए गया सबसे बड़ा शराब घोटाला इस बात का प्रमाण है कि देशभर में आम आदमी पार्टी की पहचान आज सबसे “कट्टर भ्रष्ट पार्टी” के रूप में हो चुकी है।



संबित पात्रा ने कहा कि,"आबकारी नीति में एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ और लगभग 2,631 करोड़ रुपए का नुकसान स्टेट एक्सचेकर को हुआ और जब ये पूरा विषय एक घोटाले के नाते सामने आने लगा और CBI की जांच इस पर बैठा दी गई तो लगभग 140 मोबाइल बदले गए| डिजिटल सबूतों को ढकने के लिए ये मोबाइल 34 लोगों ने बदले हैं। इसमें प्रमुख दोषी कोई है तो वो मनीष सिसोदिया हैं|



उन्होंने कहा कि,"किस पार्टी ने दिल्ली की कमान को संभाला था और कहा था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे| आज अगर पूरे भारतवर्ष में देखा जाए वही पार्टी कट्टर भ्रष्ट पार्टी के नाम से और सर्वाधिक भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी के नाम से आगे आई | भ्रष्टाचारी AAP का पर्दाफाश सबके सामने हो चुका है|



पात्रा ने कहा कि,"AAP सबसे ज्यादा भ्रष्ट पार्टी है। डिजिटल सबूतों से छेड़छाड़ की गई है। सबूत मिटाने के लिए मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों ने 140 मोबाइल फोन बदले गए हैं। सिसोदिया की टोली ने घोटाला किया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन