नई दिल्ली: Cyber security incident at AIIMS:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली का सर्वर आज सुबह 7 बजे से डाउन है। OPD और सैंपल कलेक्शन मैन्युअल रूप से संभाला जा रहा है। जिनके पास विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान नहीं है उनके लिए सैंपल कलेक्शन प्रणाली प्रभावित है। एम्स के अधिकारियों ने कहा कि ये सभी सेवाएं फिलहाल 'मैनुअल मोड' पर काम कर रही हैं|
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कहा कि,''एम्स में कार्यरत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की टीम को संदेह है कि यह रैंसमवेयर हमला है। शाम साढ़े सात बजे तक अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं||