Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसके कारण किसान आंदोलन नहीं रुकना चाहिए, बोले केजरीवाल-किसानों के मुद्दे अभी खत्म नहीं हुए

  • by: news desk
  • 28 January, 2021
26 जनवरी को जो कुछ हुआ उसके कारण किसान आंदोलन नहीं रुकना चाहिए, बोले केजरीवाल-किसानों के मुद्दे अभी खत्म नहीं हुए

नई दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका असर किसान आंदोलन पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो वास्तव में इसके लिए जिम्मेदार है। हम सभी को किसानों का समर्थन करना चाहिए लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से। 




AAP की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'26 जनवरी को जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। उसके असली गुनहगारों को सज़ा होनी चाहिए। फ़र्ज़ी केस पर केस नही होने चाहिए। किसानों के मुद्दे अभी खत्म नहीं हुए है, किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा। हम सब को किसानों का साथ देना हैं।आज देश का किसान बहुत दुखी है। 70 साल से सभी राजनीतिक पार्टियों ने किसानों को धोखा दिया है। अब ये जो 3 बिल आए है, ये तीनों बिल किसानों से खेती छीन कर चंद पूंजीपतियों को सौंप देंगे|




योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मनीष सिसोदिया जी को चुनौती दी कि आए और हमारे साथ बहस करे। जब मनीष जी पहुंचे तो वो भाग खड़े हुए। इन्होंने काम किया ही नहीं। जब मनीष जी स्कूल देखने के लिए गए तो पुलिस ने उन्हें वही रोक लिया| इससे पता चलता है कि स्कूल की ज़्यादा हलत खराब है, जिस स्कूल को उन्हें दिखाने में डर लग रहा वहां हमारे करोड़ो बच्चे पढ़ रहे हैं|





AAP की 9वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'आम आदमी पार्टी अगले दो सालों में होने वाले छह राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ेगी।  उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव लड़ेगी पार्टी। 











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन