Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बोले सिसोदिया- दिल्ली को अब नहीं चाहिए 700 MT ऑक्सीजन, पॉजिटिविटी दर 35% से घटकर 14% हो गई

  • by: news desk
  • 13 May, 2021
बोले सिसोदिया- दिल्ली को अब नहीं चाहिए 700 MT ऑक्सीजन, पॉजिटिविटी दर 35% से घटकर 14% हो गई

नई दिल्ली:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घट गई है| इसलिए दिल्ली को अब 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत नहीं है| अब हमें 700 की जगह 582 MT की आवश्यकता है। सिसोदिया ने केंद्र सरकार से बाकी ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्य को देने के लिए अनुरोध किया है।



उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि,''दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 14% हो गई है। कोरोना के नए मामले घटकर 10,400 हो गए हैं। मामले कम होने से अस्पतालों में बेड भी खाली हुए हैं। पहले हमें हर रोज 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की ज़रूरत थी लेकिन अब दिल्ली में ऑक्सीजन की ज़रूरत सिर्फ 582 मीट्रिक टन रह गई है|



सिसोदिया ने कहा कि,''दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही कमी बहुत ही राहत की बात है। हॉस्पिटल में मरीजों की मौजूदा संख्या को देखते हुए, ऑक्सीजन की ज़रूरत भी कम हुई है.  दिल्ली को अब 700 की जगह 582 MT की आवश्यकता है। हमने केंद्र सरकार से बाकी ऑक्सीजन जरूरतमंद राज्य को देने के लिए अनुरोध किया है।




मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''इसे कहते हैं जिम्मेदार सरकार! दिल्ली की सरकार ने लिखी केन्द्र को चिट्ठी - Oxygen की Demand में अब कमी आयी है, तो अब दिल्ली को 582MT से अधिक Oxygen जो दी जा रही थी, वो अन्य जरूरतमंद राज्यों को दी जाए। -




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन