Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए केजरीवाल सरकार ने गठित की 4 सदस्यीय कमेटी

  • by: news desk
  • 04 June, 2021
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए केजरीवाल सरकार ने गठित की 4 सदस्यीय कमेटी

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए केजरीवाल सरकार ने एक 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया| दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि,''खबरें आईं कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौतें हुईं। एक 4 सदस्यीय कमेटी बनाकर सरकार ने फाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी है। जैसे ही ये वहां से आ जाएगी वैसे ही काम करना शुरू कर देगी।  ये कमेटी एक-एक मौतों के कारण के बारे में निर्णय लेगी|




सिसोदिया ने कहा कि,''4 सदस्य Expert Committee का गठन किया जो Oxygen की कमी से हुई Deaths का आकलन करेगी.

कोरोना मरीजों की Oxygen की कमी से Death हुई तो परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि देगी.

 File LG को भेजी गई, मंजूरी के बाद कमेटी काम करना शुरू कर देगी.




सिसोदिया ने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया था और ऐसी खबरें हैं कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हुई थी| उन्होंने कहा कि हमने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया| इस समिति में चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन