Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

COVID की तीसरी लहर से बचाने के लिए Vaccination बहुत जरूरी: केजरीवाल की केंद्र से अपील- बच्चों के लिए भी किया जाए Vaccine का इंतज़ाम

  • by: news desk
  • 08 May, 2021
COVID की तीसरी लहर से बचाने के लिए Vaccination बहुत जरूरी: केजरीवाल की केंद्र से अपील- बच्चों के लिए भी किया जाए Vaccine का इंतज़ाम

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास वैक्सीन की बहुत कमी है| केजरीवाल ने केंद्र से वैक्सीन की मांग करते हुए कहा कि,''दिल्ली में रोज 1 लाख Vaccine लग रहे है। 50 हज़ार Vaccine 45 साल से कम उम्र के लोगों को और 50 हज़ार Vaccine 45 साल से ऊपर के लोगों को लग रही है। दिल्ली के बाहर से भी लोग आकर Vaccine लगवा रहे है। उन्हें भी दिल्ली में हमारी व्यवस्था पसंद आ रही  है।



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,''प्रधानमंत्री जी के Principal Scientific Advisor ने तीसरी Wave की चेतावनी दी है, तीसरी Wave से बचाने के लिए Vaccination बहुत जरूरी है। हमें बच्चों की चिंता है, मेरा केंद्र और Expert से अपील है कि बच्चों के लिए भी Vaccine का इंतज़ाम किया जाए।




अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,हमने लगभग 100 स्कूलों में टीकाकरण की व्यवस्था की है, आने वाले समय में ये बढ़ाकर 250-300 स्कूलों में कर देंगे। आज दिल्ली में रोज क़रीब एक लाख वैक्सीन लग रही हैं, 50,000 वैक्सीन 45 साल से कम उम्र के लोगों और 50,000 वैक्सीन 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को लग रही हैं: 



दिल्ली CM ने कहा कि,''आज वैक्सीन की बहुत कमी है, अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो हम तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना चाहते हैं। दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के 1.5 करोड़ लोग हैं तो 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। दिल्ली सरकार को अब तक कुल 40 लाख वैक्सीन मिली है|



अगले 3 महीने के लिए हमें 80-85 लाख वैक्सीन हर महीने चाहिए। हम आज रोज एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं, हमें हर रोज 3 लाख वैक्सीन लगानी होगी। हम बड़े आराम से अपनी कैपेसिटी 3 लाख वैक्सीन की कर सकते हैं। केंद्र सरकार से निवेदन है कि हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए|



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,''मेरी सभी विशेषज्ञों और केंद्र सरकार से अपील है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जल्द किसी वैक्सीन का इंतजाम किया जाए। आज दिल्ली में हमारे पास 5-6 दिन की वैक्सीन बची है|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन