Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में शुरू हुआ 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान: 4 हफ्तों में 45+ के सभी लोगों को लग जाएंगी वैक्सीन, अगर वैक्सीन...

  • by: news desk
  • 07 June, 2021
दिल्ली में शुरू हुआ 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान: 4 हफ्तों में 45+ के सभी लोगों को लग जाएंगी वैक्सीन, अगर वैक्सीन...

नई दिल्ली: दिल्ली में योजनाबद्ध तरीके से बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाने की तैयारी। दिल्ली में आज से “जहाँ वोट, वहाँ वैक्सिनेशन” अभियान शुरू हो रहा है। जहाँ वोट डाली थी, वहीं जाकर वैक्सीन लगवाएं। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर "जहां VOTE, वहां VACCINATION" का ऐलान किया है| जिस तरह चुनाव में हर पोलिंग बूथ पर वोट डाले जाते हैं उसी तरह हर पोलिंग बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी|



दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ,45 साल से अधिक लोगों के लिए दिल्ली में आज से एक स्पेशल अभियान शुरू किया जा रहा है जिसका नाम 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' है। अगर वैक्सीन की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में 45 साल से अधिक सभी लोगों को दिल्ली में वैक्सीन लगा दी जाएंगी|



इस अभियान के तहत हम लोगों के घर-घर जाएंगे और कहेंगे कि जहां आप वोट डालने जाते हो आप वहीं जाएं और वहां पर आपके वैक्सीनेशन का हमने इंतजाम किया हुआ है। आज से दिल्ली  के 70 वार्ड से ये शुरू किया जाएगा। हर हफ्ते 70 वार्ड में ये अभियान किया जाएगा|



केजरीवाल ने कहा कि,''आज जिन 70 वार्ड में ये अभियान शुरू किया जा रहा है वहां के बूथ लेवल ऑफिसर(BLO) को आज ट्रेनिंग दी जा रही है। ये BLO अगले 2 दिन हर घर में जाकर पूछेंगे कि 45 साल से अधिक के लोग कौन है, क्या उन्हें वैक्सीन लग चुकी है अगर नहीं तो वो उन्हें वैक्सीन लगवाने का स्लॉट देकर आएंगे|




दिल्ली में 45+ लोगों के लिए Special अभियान शुरू

घर के पास वाले Polling Booth पर ही लगाई जाएगी Vaccine

अगर Vaccine की कमी नहीं हुई तो इस अभियान के तहत 4 हफ्तों में दिल्ली के सभी 45+ उम्र के लोगों को Vaccine लगा दी जाएगी।

4 हफ्ते में सभी 45+ को Vaccine की 1st Dose लगाने का लक्ष्य

18-44 Age Group की Vaccine आते ही उनके लिए भी ऐसा अभियान चलाया जायेगा





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन