Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में भारी बारिश: मिंटो ब्रिज के नीचे मिले शव पर BJP और AAP के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी, सिसोदिया ने कहा-बीजेपी के पास है नगर निगम..

  • by: news desk
  • 19 July, 2020
दिल्ली में भारी बारिश: मिंटो ब्रिज के नीचे मिले शव पर BJP और AAP के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी, सिसोदिया ने कहा-बीजेपी के पास  है नगर निगम..

नई दिल्ली:दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर आया। मिंटो रोड पर तो हालत ऐसी हो गई कि गहरे जलजमाव के बीच सड़क पर एक शव बहता हुआ नजर आया। मिंटो रोड स्थित ब्रिज के नीचे एक शख्स की पानी में डूबकर मौत हो गई|  नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला।





जानकारी के मुताबिक एक DTC की बस और एक ऑटो पानी में फंस गया था| मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने बस में फंसे ड्राइवर, कंडक्टर और ऑटो ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन कुछ देर बाद एक शव पानी में तैरता दिखाई दिया| जिसके बाद हड़कंप मच गया|  शव को पानी से बाहर निकाला गया| मृतक की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है\ जानकारी के मुताबिक वह मध्य दिल्ली से कनाट प्लेस की तरफ आ रहा था तभी पानी में फंस गया|





राजधानी में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और मिंटो ब्रिज के पास मिले एक व्यक्ति के शव पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी जारी हो गया है|




उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर जयप्रकाश ने कहा,,''दिल्ली सरकार गैर जिम्मेदार रवैया अपनाएगी तो दिल्ली में ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। मुख्यमंत्री जी को जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए और सहायता भी देनी चाहिए। ऐसी घटनाएं दुबारा न घटे उसके लिए सरकार को काम करना चाहिए। आज दिल्ली सरकार कहां है...?




मिंटो ब्रिज के पास मिले एक व्यक्ति के शव पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा,'दिल्ली में MCD की बड़े पैमाने पर नालों की सफाई की ज़िम्मेदारी है, कुछ नालों को जल बोर्ड, PWD और NDMC देखता है। ये देखना होगा कि कहां पर जलभराव किसकी कमी की वजह से हुआ है|





दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,'मिंटो ब्रिज पर हर साल पानी भरता है, हर साल उसमें पंप चलाया जाता है। इस बार भी पंप चलाकर पानी निकलवा दिया है। बीजेपी के पास नगर निगम है, दिल्ली सरकार की एजेंसियां और नगर निगम सबको मिलकर काम करना है|





दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा, मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है। आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था। दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं। जहां भी पानी इकट्ठा हुआ है उसे तुरंत पम्प किया जा रहा है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन