Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शुरूआत की बेड से, फिर ऑक्सीजन पर और अब वैक्सीनेशन पर आ गए: भाजपा MP गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला

  • by: news desk
  • 26 May, 2021
शुरूआत की बेड से, फिर ऑक्सीजन पर और अब वैक्सीनेशन पर आ गए: भाजपा MP गौतम गंभीर का केजरीवाल पर हमला

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर बोलते हुए भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा,''''राजनीति करने का समय होता है, ये समय राजनीति करने का नहीं है। शुरूआत की बेड से, फिर ऑक्सीजन पर और अब वैक्सीनेशन पर आ गए... हम सभी को देश को बचाना है, दिल्ली को बचाना है, ये राजनीति का समय नहीं है|




इससे पहले आज वैक्सीन की किल्लत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा| केजरीवाल ने कहा कि,''महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं। देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है। अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था|



वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'' ''केंद्र को Vaccine Procure करना था, केंद्र ने राज्यों के ऊपर डाल दिया राज्यों ने सबसे बात की, Global Tender किया लेकिन Vaccine नहीं मिली| अगर कल को पाकिस्तान युद्ध छेड़ दे तो क्या केंद्र कहेगी कि दिल्ली ने Nuclear Bomb बनाया क्या? यूपी ने Tanks खरीदे क्या?



अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,'''कोरोना के ख़िलाफ़ लड़े जा रहे इस युद्द में देश के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाने के लिए हमें राज्यों में बंटकर नहीं बल्कि एकजुट भारत के तौर पर आगे बढ़ना बढ़ना होगा|  उन्होंने कहा, 'हमारा देश कोरोना के खिलाफ युद्ध कर रहा है| हम नहीं कह सकते कि सब राज्य सरकारें अपना-अपना देखे| कल पाकिस्तान युद्ध करता है तो हम नहीं कह सकते है यूपी अपने Tank खरीद ले, दिल्ली अपने हथियार खरीद ले| ये वक़्त सभी सरकारों को TEAM INDIA बनकर काम करने का है|



अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,''मैं प्रधानमंत्री जी को कहना चाहता हूँ: जो काम हमारा है ही नहीं, वो काम राज्य सरकारें कैसे करेंगे?| जो काम केंद्र सरकार का है वो काम केंद्र सरकार को करना ही पड़ेगा| आप Vaccine लाकर राज्यों को दे दीजिए, जनता को Vaccine लगाने का काम हमारा है, वो हम करेंगे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन