Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

COVID-19 टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में टीका लगने के बाद 51 मामलों में मामूली प्रतिकूल घटनाएं हुईं, एक की हालत गंभीर

  • by: news desk
  • 16 January, 2021
COVID-19 टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में टीका लगने के बाद 51 मामलों में मामूली प्रतिकूल घटनाएं हुईं, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली:  देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हो चुका है। दिल्ली में टीका लगने के बाद 51 मामलों में छोटी प्रतिकूल घटनाएं (Adverse Event Following Immunization) हुई हैं, जबकि एक मामले में गंभीर तौर पर प्रतिकूल स्थिति देखी गई,यानी टीका लगने के बाद एक लाभार्थी की हालत गंभीर हुई|



दिल्ली सरकार ने बताया,'' COVID19 टीकाकरण के पहले दिन दिल्ली में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल 51 मामलों में मामूली प्रतिकूल घटनाएं हुईं और एक मामले में गंभीर तौर पर प्रतिकूल स्थिति देखी गई|



वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) के एक अधिकारी ने कहा कि एनडीएमसी के चरक पालिका हॉस्पिटल के कोविड वैक्सीन सेंटर में  वैक्सीन लेने वाले दो स्वास्थ्यकर्मियों में मामूली तौर पर शारीरिक दुष्प्रभाव नजर आए| उन्हें सीने में थोड़ी सी जकड़न महसूस हुई|उन्हें स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा निगरानी में रखा गया था, जब उन्हें सामान्य महसूस हुआ तो 30 मिनट के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई|





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की| प्रधानमंत्री ने कहा था कि,''मैं ये बात फिर याद दिलाना चाहता हूं कि कोरोना वैक्सीन की 2 डोज लगनी बहुत जरूरी है।  पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज़ लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध ज़रूरी शक्ति विकसित हो पाएगी| भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है| दूसरे चरण में हमें इसको 30 करोड़ की संख्या तक ले जाना है।  जो बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, उन्हें इस चरण में टीका लगेगा। 



वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था,''आज देश में 3351 सत्र में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम किया गया। वैक्सीनेशन ड्राइव में 2 तरह के वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। COVISHIELD सभी राज्यों को दिया गया है। COVAXIN को 12 राज्यों को दिया है| आज शाम 5:30 बजे तक पूरे देश में 1,65,714 लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया था| टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा। अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन