Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हाथरस मामले को लेकर जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए CM अरविंद केजरीवाल, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

  • by: news desk
  • 02 October, 2020
हाथरस मामले को लेकर जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए CM अरविंद केजरीवाल, बोले- दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए

नई दिल्ली: हाथरस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर शुक्रवार की शाम सैकड़ों लोग प्रदर्शन के लिए जुटे हाथरस मामले को लेकर जंतर-मंतर पर हो रहे प्रदर्शन में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।




हाथरस घटना के विरोध में वामपंथी दल, आप, भीम आर्मी और छात्र संगठनों के सदस्यों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन। सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने हाथरस की घटना के विरोध में जंतर मंतर पर भाग लिया|




जंतर मंतर पर हाथरस की घटना के विरोध में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा,"पूरा देश चाहता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय, पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जरूरत है| इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मुंबई या दिल्ली में ऐसी घटना क्यों होनी चाहिए? देश में बलात्कार की कोई घटना नहीं होनी चाहिए|




अरविंद केजरीवाल ने कहा,"उन सभी पत्रकारों के हौंसले को सलाम जो एक बेटी को इंसाफ़ दिलाने के लिए ज़मीन पर पूरी मज़बूती के साथ डटकर अपना फ़र्ज़ निभा रहे हैं। आप सभी पर देश को गर्व है।




जंतर मंतर पहुँची आप की विधायिका आतिशी ने कहा,"SP, ADG रोज़ आकर बयान दे रहें है कि रेप हुआ ही नहीं है, वहीं दूसरी तरफ डीएम पीड़िता के घर जाकर पिता को धमका रहे हैं।  आज हाथरस की उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए हजारों लोग जंतर मंतर पर इकट्ठा हुए हैं ।"




आप नेता सौरभ भरद्वाज ने कहा,"पीड़िता की लाश को चुप चाप अंधेरे में जलाया गया। इसे 'अंतिम संस्कार' नहीं कहा जाता, हिन्दुओ में अंतिम संस्कार सुबह होता है। मैं कहूंगा पेट्रोल से उन्होंने सबूत नष्ट किया है।- 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन