Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

विराट कोहली बोले: कोई चर्चा नहीं..मीटिंग से पहले मुझे कप्तानी से हटा दिया गया; मैं ODI Captaincy चाहता था, रोहित की कप्तानी में खेलने पर भी तोड़ी चुप्पी

  • by: news desk
  • 15 December, 2021
विराट कोहली बोले: कोई चर्चा नहीं..मीटिंग से पहले मुझे कप्तानी से हटा दिया गया; मैं ODI Captaincy चाहता था,  रोहित की कप्तानी में खेलने पर भी तोड़ी चुप्पी

 भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। वनडे कप्तानी और रोहित के साथ कलह पर जारी तमाम अटकलों को विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया। उन्होंने वनडे सीरीज से कप्तानी वापस लिए जाने पर भी जवाब दिया। कोहली ने कहा कि वे टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहते थे, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।



कोहली ने कहा कि वनडे की कप्तानी वापस लिए जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। कोहली ने रोहित के साथ अपनी अनबन की खबरों को भी नकारा। उन्होंने कहा कि मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है।



विराट कोहली से जब पूछा गया कि, क्या चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने उनसे वनडे कप्तानी पर चर्चा की?..तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,' बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद नहीं हुआ है और मैं आराम करना चाहता था| मीटिंग से 1.5 घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था| कोई संपर्क नहीं था। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की थी, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति बनी। 



विराट कोहली ने कहा,''5 चयनकर्ताओं ने मुझसे कहा कि मैं वनडे कप्तान नहीं बनूंगा। कॉल खत्म करने से पहले पांचों सेलेक्टर्स ने मुझे बताया कि अब आप वनडे टीम के कप्तान नहीं रहेंगे। जिस पर मैंने कहा ‘ठीक है, कोई बात नहीं..जो ठीक है, फाइन कहकर जवाब दिया।


 टी-20 की कप्तानी पर

कप्तानी पर विराट कोहली ने कहा ,''मैंने T20I कप्तानी छोड़ने से पहले BCCI को बताया था। मैंने उन्हें अपनी बात बताई। मैंने BCCI को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं , तो बीसीसीआई ने इसे बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड द्वारा इसे एक प्रगतिशील कदम बताते हुए इसे खूब सराहा गया।  मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि ,''मैंने उनसे कहा कि मैं वनडे कप्तान और टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रहूंगा| मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, 



मैंने उस समय उन्हें स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर पदाधिकारी या चयनकर्ता नहीं चाहते कि मैं किसी भी जिम्मेदारी को संभालूं, तो मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि ,मैं इसके साथ ठीक हूँ... अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैंने यह स्पष्ट रूप से तब कहा जब मैंने अपनी T20I कप्तानी पर चर्चा करने के लिए BCCI से संपर्क किया...



अपने वनडे सीरीज खेलने पर
अपनी एकदिवसीय श्रृंखला खेलने पर विराट कोहली ने कहा,''मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था। मैं वनडे के लिए भी उपलब्ध हूं और हमेशा ही खेलना चाहता हूं। मैंने बोर्ड से कभी भी ब्रेक की बात नहीं कही।



विराट कोहली  से जब पूछा गया कि क्या वे वनडे सीरीज से बाहर होंगे, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं. आपको ये सवाल नहीं पूछने चाहिए| आपको ये उन लोगों से पूछना चाहिए जो ये और उनके सूत्र बता रहे हैं| जहां तक मेरा सवाल है, मैं चयन के लिए हमेशा उपलब्ध हूं.... मेरे बारे में जो पिछले समय से कुछ कहा जा रहा है वह बिल्कुल विश्वास के लायक नहीं हैं| मैं वनडे के लिए उपलब्ध हूं और मैं हमेशा से खेलने के लिए उत्सुक था|



उन्होंने कहा, ‘‘आठ दिसंबर को टेस्ट सीरीज के लिए चयन बैठक से डेढ़ घंटा पहले मेरे साथ संपर्क किया गया और इससे पहले टी20 कप्तानी को लेकर मेरे फैसले की घोषणा के बाद से मेरे साथ कोई संपर्क नहीं किया गया था| ’’ कोहली ने कहा, ‘‘मुख्य चयनकर्ता ने टेस्ट टीम पर चर्चा की जिस पर हम दोनों सहमत थे| बात खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं वनडे कप्तान नहीं रहूंगा जिस पर मैंने कहा ‘ठीक है, कोई बात नहीं|




रोहित शर्मा को लेकर (दोनों क्रिकेटरों के बीच अनबन परकोहली ने कहा, 'रोहित और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले ढाई साल से इस पर सफाई दे रहा हूं। अब मैं बार-बार यह बात कहते हुए थक चुका हूं। जहां तक उनके टेस्ट सीरीज के दौरान न मौजूद रहने की बात है तो हम उनकी क्षमताओं को काफी मिस करेंगे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन