Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी को लेकर बीच सड़क पर जमकर बवाल: दोस्त की कार पर हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल गिरफ़्तार; सपना ने पृथ्वी पर लगाए गंभीर आरोप

  • by: news desk
  • 16 February, 2023
क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी को लेकर बीच सड़क पर जमकर बवाल: दोस्त की कार पर हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सपना गिल गिरफ़्तार; सपना ने पृथ्वी पर लगाए गंभीर आरोप

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव की कार पर मुंबई के एक पांच सितारा होटल के बाहर हमला करने के आरोप में मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है| इस मामले में ब्लॉगर और यूट्यूबर सपना गिल को पुलिस ने सपना गिरफ्तार कर लिया है| गिरफ्तारी के बाद सपना गिल का मेडिकल भी कराया गया| पुलिस के मुताबिक, सपना गिल को अब शुक्रवार (17 फरवरी) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियों होने की उम्मीद है। 


दरअसल, पृथ्वी शॉ बुधवार रात सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे| तभी सपना और उसके दोस्तों ने पृथ्वी शॉ से सेल्फी की मांग की , जिसने कुछ के साथ तस्वीरें खिंचवाई लेकिन लगातार अनुरोध होने पर दूसरों को मना कर दिया दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं करना चाहते। 



पृथ्वी शॉ के दोस्त दोस्त आशीष सुरेंद्र यादव का आरोप है कि,खाना खाने के बाद होटल से बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े थे| लोगों ने कार का एक शीशा तोड़ दिया, जबकि पृथ्वी शॉ भी कार में मौजूद थे| 



इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पृथ्वी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल से बेसबॉल बैट छीनते नजर आ रहे हैं। वहीं, सपना का साथी शॉ का वीडियो बनाते दिख रहा है। सपना गिल और उसके साथी ने आरोप लगाया है कि शॉ और उनके दोस्तों ने डांस क्लब में उनके साथ मारपीट की। फिर बाहर बैसबॉल से हमला किया।



मुंबई पुलिस ने बताया,''ओशिवारा पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर कथित हमले के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जब शॉ ने 2 लोगों के साथ दूसरी बार सेल्फी लेने से इनकार कर दिया था| इनमें से दो नामजद - सना उर्फ सपना गिल और शोभित ठाकुर और छह अज्ञात हैं।



ओशिवारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 437, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सपना गिल को पुलिस ने गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। सपना का मेडिकल कराया गया है और उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। परासकर ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।



मामले में 1 आरोपी गिरफ़्तार

मुंबई DCP अनिल पारस्कर ने बताया,'कल ओशिवारा पुलिस स्टेशन में ज़बरदस्ती वसूली और नुकसान की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज़ हुआ है। आरोप है कि 7 लोगों ने गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और उसके बाद मामला निपटाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की| मामले में 1 आरोपी गिरफ़्तार हो गया है, अन्य की तलाश जारी है। आगे की जांच जारी है। आरोपी की तरफ से अभी कोई भी शिकायत दर्ज़ नहीं कराई गई है|



पृथ्वी नशे में था और सपना और उसके दोस्तों को बैट से मारा,  शिकायत भी दर्ज़ कराई: सपना के वकील

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना के वकील काशिफ खान देशमुख सपना ने बताया,''गिल ने मुझे बताया कि पृथ्वी शॉ से जुड़े एक मामले में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। उन्होंने एक होटल में पार्टी के दौरान पृथ्वी शॉ को देखा और उससे सेल्फी की मांग की मगर वो (पृथ्वी शॉ) नशे में था|पृथ्वी शॉ ने सपना और उसके दोस्तों को बैट से मारा और शिकायत दर्ज़ कराई कि सपना गिल और उसके दोस्तों ने 8 लोगों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और पैसे की मांग की, ये झूठ है। सपना को बेल मिलते हीं हम पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों के खिलाफ FIR की मांग करेंगे|





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन