Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई 'दरार' नहीं: दोनों क्रिकेटरों के बीच अनबन की अटकलों पर बोले विराट कोहली

  • by: news desk
  • 15 December, 2021
मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई 'दरार' नहीं: दोनों क्रिकेटरों के बीच अनबन की अटकलों पर बोले विराट कोहली

नई दिल्ली: Rohit Sharma Vs Virat Kohli: टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले कप्तानी को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है| विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनुसार विराट और रोहित एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने से बच रहे हैं और कप्तानी को लेकर दोनों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। 



इस बीच विराट कोहली ने इस तरह की अटकलों को खारिज किया| उन्होंने कहा,''मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई मतभेद नहीं है| विराट कोहली ने वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की|



 दोनों क्रिकेटरों के बीच अनबन की अटकलों के बीच विराट कोहली ने कहा, मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई दरार नहीं है| विराट कोहली ने कहा कि वह रोहित शर्मा के नेतृत्व में आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे| विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं?..तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं और चयन के लिए उपलब्ध था|



उन्होंने कहा कि,''जहां तक मेरा सवाल है, मैं चयन के लिए हमेशा उपलब्ध हूं। मैं एकदिवसीय मैचों के लिए उपलब्ध हूं और मैं हमेशा खेलने के लिए उत्सुक था| मेरे बारे में जो पिछले समय से कुछ कहा जा रहा है वह बिल्कुल विश्वास के लायक नहीं हैं| मैं वनडे के लिए उपलब्ध हूं और मैं हमेशा से खेलने के लिए उत्सुक था|



दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान ने सभी कड़े सवालों का जवाब दिया और कहा कि वह सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के ‘विजन’ का पूरा समर्थन करेंगे| भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी, जहां उसे 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है| टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी| रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए|




दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित

बता दें कि,बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था| रोहित को बोर्ड ने टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी सौंपी है|  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित को वनडे और टी-20 का नियमित कप्तान बना दिया था| यहीं से दोनों के बीच विवादों की खबरों ने तूल पकड़ा| इसके बाद टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं| 


बीसीसीआई ने 'चोट का हवाला देते हुए' बताया था, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है|'प्रियांक पांचाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे|



वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे कोहली

इसके बाद ख़बर आती है कि विराट कोहली वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे| वे अपने बेटी वामिका के जन्मदिन के लिए छुट्टी ले रहे हैं| लिहज़ा वे वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं|


सूत्रों ने बताया था,''विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने बोर्ड से इस दौरान पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी है| लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक,  कोहली ने अभी तक बोर्ड से आधिकारिक तौर पर छुट्टी की बात नहीं कही थी|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन