Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

SL vs IND 2nd OD: भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से धोया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

  • by: news desk
  • 20 July, 2021
SL vs IND 2nd OD:  भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से धोया, सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कोलंबो: SL vs IND  2nd ODI: भारत ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया ..भारतीय टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मैच में श्रीलंका को 3 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को हराते हुए भारतीय टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।



दूसरे वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने 276 रनों का टारगेट रखा है। जवाब में भारत ने 7 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने 193 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था टीम हार जाएगी। पर इसके बाद दीपक और भुवनेश्वर कुमार ने मोर्च संभाला और 84 बॉल पर नाबाद 84 रन की पार्टनरशिप की।


दीपक ने पहली इंटरनेशनल फिफ्टी लगाई। वे 82 बॉल पर 69 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, भुवनेश्वर ने उनका अच्छा साथ निभाया और 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज भी जीत ली है। यह श्रीलंका के खिलाफ भारत की लगातार 10वीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है। सीरीज का आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।




पहले बैटिंग करते हुए उसने भारत को 276 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया और फिर 193 रनों पर उसके सात विकेट झटक लिए थे, लेकिन इसके बाद अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले चाहर ने भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रनों की नाबाद साझेदारी कर पासा पलट दिया। भारत ने 49.1 ओवरों में सात विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से चाहर के अलावा अपना दूसरा वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बनाए। यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है।



टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 28 रन पर पहला विकेट गिरा। पृथ्वी शॉ ने 3 चौके लगाए। इसके बाद स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। वे 13 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद कासुन रजिथा ने पिछले मैच के हीरो ईशान किशन को बोल्ड किया। वे 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।



शिखर धवन 38 बॉल पर 29 रन बनाकर LBW हुए।इसके बाद मनीष पांडेय और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की।18वें ओवर में मनीष पांडेय 31 बॉल पर 37 रन बनाकर रन आउट हुए। सूर्यकुमार का स्ट्रेट शॉट शनाका के हाथ से लगकर स्टंप्स पर जा लगा। उस वक्त मनीष क्रीज से बाहर थे।हार्दिक पंड्या 0 पर पवेलियन लौटे। उन्हें श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराया।



क्रुणाल पंड्या 54 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वानिंदु हसारंगा ने क्लीन बोल्ड किया। सूर्यकुमार यादव 44 बॉल पर 53 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लक्षण संदाकन ने LBW किया। सूर्यकुमार ने अपने दूसरा वनडे मैच में पहली फिफ्टी लगाई। पिछले वनडे में वे 31 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। इससे पहले मार्च में सूर्यकुमार ने अपने दूसरे टी-20 मैच (इंग्लैंड के खिलाफ) में ही इस फॉर्मेट की पहली फिफ्टी लगाई थी।



भारत की जीत में दीपक चाहर (नाबाद 69, 82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और भुवनेश्वर कुमार (नाबाद 19 रन, 28 गेंद, 2 चौके) की अहम भूमिका रही। दोनों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया।



इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरिथ असलंका की फिफ्टी की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 275 रन बनाए। अविष्का ने 50 रन और असलंका ने 65 रन की पारी खेली। असलंका के इंटरनेशनल करियर की यह पहली फिफ्टी रही।



इसके अलावा आखिरी में चमिका करुणारत्ने ने एकबार फिर 33 बॉल पर 44 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेली। पहले वनडे में भी करुणारत्ने ने आखिर में 35 बॉल पर नाबाद 43 रन बनाए थे। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 3-3 विकेट झटके। इसके अलावा दीपक चाहर को 2 विकेट मिला।




अविष्का और मिनोद भानुका ने श्रीलंकाई टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने 13 ओवर तक एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। मिनोद ने 42 बॉल पर 36 रन की पारी खेली। उनके और अविष्का के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप हुई।इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 14वें ओवर में श्रीलंकाई टीम को लगातार दो बॉल पर 2 झटके दिए। उन्होंने 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिनोद को मनीष पांडेय के हाथों कैच कराया। इसके बाद तीसरी बॉल पर भानुका राजपक्षा (0) को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया।




2 विकेट गिरते ही अविष्का ने उप-कप्तान धनंजय के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की। अविष्का ने इस दौरान वनडे करियर की चौथी फिफ्टी लगाई।इसके बाद श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर एकबार फिर लड़खड़ा गया। टीम ने 10 रन के अंदर अविष्का फर्नांडो और धनंजय डिसिल्वा के रूप में 2 विकेट गंवा दिए।



भुवनेश्वर कुमार ने अविष्का-धनंजय की पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 124 रन के कुल स्कोर पर अविष्का को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया। अविष्का ने 71 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।इसके बाद धनंजय भी खराब शॉट पर विकेट गंवा बैठे। दीपक चाहर ने 134 रन के कुल स्कोर पर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। उन्होंने धनंजय को शिखर धवन के हाथों कैच कराया। वे 45 बॉल पर 32 रन बना सके।




युजवेंद्र चहल ने श्रीलंका को 5वां झटका दिया। उन्होंने कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड किया। वे 24 बॉल पर 16 रन बना सके। वहीं, दीपक ने वानिंदु हसारंगा (8 रन) को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद असलंका और करुणारत्ने ने 7वें विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप की। असलंका 68 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर ने उन्हें को सब्स्टिट्यूट फील्डर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया।



दुष्मंथ चमीरा (2 रन) को भी भुवनेश्वर ने पडिक्कल के हाथों कैच कराया। लक्षण संदाकन 0 पर रन आउट हुए। उन्हें ईशान किशन ने रन आउट किया। आखिरी 5 ओवर में श्रीलंका ने 46 रन बनाए और 1 विकेट गंवाया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन