Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

SA vs IND Test: आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

  • by: news desk
  • 14 January, 2022
SA vs IND Test: आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से दी मात, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

केपटाउन: केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। अफ्रीका के सामने 212 रनों का टारगेट था, जिसे टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही एल्गर एंड कंपनी ने टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैदान पर केवल चौथी बार किसी टीम ने 200+ का टारगेट चेज किया है|



साउथ अफ्रीका ने भारत को केपटाउन टेस्ट में सात विकेट से हराकर सिर्फ मैच ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है| रासी वैन डर डुसेन ने 95 गेंद पर 41 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं तेम्बा बावुमा 58 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे| भारत की ओर से बुमराह, शमी और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला| 



साउथ अफ्रीकी की ओर से कीगन पीटरस ने शानदार 82 रन की मैच जीताऊ पारी खेली| इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी ने सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया| पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था| इसके बाद दोनों टेस्ट मैच (जोहान्सबर्ग और केपटाउन) में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत हुई|




भारत की दूसरी पारी 198 रन पर खत्म हुई| टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में शतक जड़कर भारत के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया| वहीं विराट कोहली ने उनका साथ देते हुए 29 रन की अहम पारी खेली| इन दोनों के आलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज लंबे वक्त तक क्रीज पर टिक नहीं पाया|  इस तरह दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन का टारगेट मिला|



दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट हो गई थी| प्रोटियाज टीम की तरफ से कीगन पीटरसन ने 72 रन बनाए| इसके अलावा टेम्बा भावुमा ने 28 और रासी वान डार डुसेन ने 21 रन की पारी खेली|


भारत की पहली पारी

टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 223 रन बनाए, इस दौरान कप्तान विराट कोहली शतक लगाने से चूक गए, उन्होंने 201 गेंदों में 12 चौके और 1 सिक्स की मदद से 79 रन अपने नाम किए और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया|  चेतेश्वर पुजारा ने भी संयम दिखाते हुए 43 रन जोड़े| इस दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका|



टीम इंडिया की प्लेइंग 11

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, केशव महाराज, कीगन पीटरसन, रासी वान डार डुसेन, टेम्बा भावुमा, काइल वीरेयने (विकेटकीपर) मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, दुआने ऑलिवर, लुंगी एनगिदी



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन