Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ODI सीरीज के आगाज से पहले ही PAK का दौरा रद्द: 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची न्यूजीलैंड टीम ने रद्द की क्रिकेट सीरीज, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

  • by: news desk
  • 17 September, 2021
ODI सीरीज के आगाज से पहले ही PAK का दौरा रद्द: 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची न्यूजीलैंड टीम ने रद्द की क्रिकेट सीरीज, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

रावलपिंडी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होने से ठीक पहले सुरक्षा को खतरे का हवाला देते हुए पाकिस्तान का अपना वर्तमान दौरा रद्द कर दिया। NZC (न्यूजीलैंड क्रिकेट) ने कहा है,''न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का अपना दौरा छोड़ रही है| न्यूजीलैंड को 2003 के बाद से पाकिस्तान की धरती पर अपना पहला मैच खेलना था।



पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा नहीं था।  करीब 18 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार 17 सितंबर को वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अंतिम समय पर दौरा रद्द करने का फैसला किया|



पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से रावलपिंडी में शुरू होना था, लेकिन टॉस का वक्त करीब आने तक भी जब टीमें मैदान में नहीं पहुंचीं, तो खलबली मच गई| इसी दौरान न्यूजीलैंड ने सुरक्षा अलर्ट का हवाला देते हुए मैच के साथ ही पूरा दौरा रद्द करने का फैसला किया.. इससे पाकिस्तान में आने वाली कुछ बड़े दौरों के रद्द होने की भी आशंका बढ़ गई है|



पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से कहा कि न्यूजीलैंड ने श्रृंखला स्थगित करने का एकतरफा फैसला किया| पीसीबी ने बयान में कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार सभी मेहमान टीमों के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती है। हमने न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी इसका आश्वासन दिया था।'



पीसीबी ने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्तर पर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि हमारे पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया प्रणाली है और मेहमान टीम के लिये किसी भी तरह का कोई सुरक्षा खतरा नहीं है।'पीसीबी ने कहा कि न्यूजीलैंड टीम के साथ आये सुरक्षा अधिकारी भी यहां की सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट थे। बयान में कहा गया है, 'पीसीबी मैचों के आयोजन जारी रखने के लिये तैयार है। पाकिस्तान और विश्व भर के क्रिकेट प्रेमी आखिरी क्षणों में श्रृंखला रद्द किये जाने से निराश होंगे।' इस श्रृंखला में तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे।




न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आयी है| 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना बंद कर दिया था| 



बीते 4-5 सालों में इसमें बदलाव हुआ और कुछ टीमों ने पाकिस्तान जाना शुरू किया.. पिछले एक साल में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जो सफल रहा| ऐसे में न्यूजीलैंड भी देश में दौरान करने के लिए तैयार हो गया| 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए कुछ ही दिन पहले कीवी टीम पाकिस्तान पहुंची थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड की सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा को खतरे का अलर्ट मिलने के बाद टीम ने दौरा रद्द कर दिया|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन