Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“खेल से बड़ा कोई नहीं”: रोहित शर्मा -विराट कोहली में छिड़ी जंग पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

  • by: news desk
  • 15 December, 2021
“खेल से बड़ा कोई नहीं”: रोहित शर्मा -विराट कोहली में छिड़ी जंग पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: Rohit Sharma Vs Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है| टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले कप्तानी को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच छिड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है| विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अनुसार विराट और रोहित एक-दूसरे की कप्तानी में खेलने से बच रहे हैं और कप्तानी को लेकर दोनों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। इस बीच अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का इस पूरे विवाद पर बयान सामने आया है| अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सर्वोत्तम है| किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है, मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं|



"BCCI में 2 कप्तानों के बीच रिफ्ट" पर एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,'खेल बड़ा है और खेल से बड़ा कोई भी नहीं होता। किस खेल में किस खिलाड़ी के बीच क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मैं नहीं दे सकता।  ये संबंधित फेडरेशन का काम है, वे जानकारी दें तो उचित रहेगा|



दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित

बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था| रोहित को बोर्ड ने टेस्ट टीम में भी उप-कप्तानी सौंपी है|  साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरे से पहले बीसीसीआई ने रोहित को वनडे और टी-20 का नियमित कप्तान बना दिया था| यहीं से दोनों के बीच विवादों की खबरों ने तूल पकड़ा| इसके बाद टीम इंडिया के टेस्ट उप-कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं| 



बीसीसीआई ने 'चोट का हवाला देते हुए' बताया, रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है|'प्रियांक पांचाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे|


वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे कोहली

इसके बाद ख़बर आती है कि विराट कोहली वनडे सीरीज़ नहीं खेल पाएंगे| वे अपने बेटी वामिका के जन्मदिन के लिए छुट्टी ले रहे हैं| लिहज़ा वे वनडे सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं| लेकिन हैरान करने वाली बात है कि वामिका का जन्मदिन 11 जनवरी को है, उस दिन विराट केपटाउन में 100वां टेस्ट खेल रहे होंगे, वनडे सीरीज़ तो 19 जनवरी से शुरु हो रही है|



विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्होंने बोर्ड से इस दौरान पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी है| लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक,  कोहली ने अभी तक बोर्ड से आधिकारिक तौर पर छुट्टी की बात नहीं कही है|



https://www.thevirallines.net/cricket-news-rohit-sharma-became-captain-of-odi-team-along-with-t20


रोहित और विराट के बीच मतभेदों की खबरें काफी समय से तैर रही थीं लेकिन इसी बीच हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक ट्वीट ने इस मामले को नई हवा दे दी है| अजहरुद्दीन ने इस मामले में अपनी राय सामने रखते हुए ट्वीट किया और लिखा, “विराट कोहली ने यह जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है| ब्रेक लेने में कुछ गलत नहीं है लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए| इन फैसलों से दोनों के बीच तनाव की खबरें और पुख्ता हो रही हैं| दोनों में से कोई भी किसी भी फॉर्मेट को छोड़ने नहीं वाला है|


https://www.thevirallines.net/cricket-news-sa-v-ind-test-series-rohit-sharma-has-been-ruled-out-from-the-test-series-against-south-africa



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन