Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर छिड़े विवाद के बीच सचिन बोले- देश की संप्रभुता से समझौता नहीं

  • by: news desk
  • 03 February, 2021
किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर छिड़े विवाद के बीच सचिन बोले- देश की संप्रभुता से समझौता नहीं

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर छिड़े विवाद के बीच भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर कई हस्तियां अलग अलग ट्वीट कर रहे हैं। कोई इसके समर्थन में तो कोई इसके खिलाफ। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कैरेबियाई पॉप गायिका रिहाना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया।



रिहाना ने आंदोलन को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करने की निंदा की और अपने ट्विटर हैंडल पर किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर की।इसके बाद किसान आंदोलन पर कई विदेशी शख्सियतो द्वारा हाल की टिप्पणियां को लेकर बुधवार को भारत सरकार ने बयान जारी किया है|इस बयान में सरकार ने #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda जैसे हैशटैग्स के साथ कहा कि 'हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि यह प्रदर्शन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और सरकार और इससे जुड़े किसान संगठन की समस्या को सुलझाने की कोशिशों के संदर्भ देखा जाना चाहिए|



सरकार ने कहा कि,'' हम आग्रह करना चाहेंगे कि,'ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का पता लगाया जाए और  मसले को पूरी तरह समझ लिया जाए। सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और टिप्पणियों का प्रसार, विशेषकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों द्वारा किया गया, न तो सटीक और न तो बस गलत है, बल्कि गैर-जिम्मेदाराना है| "#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda




सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत की संप्रभुता से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है, बाहरी ताकतें इसे देख सकती है लेकिन इसमें प्रतिभागी नहीं बन सकती है| भारतीय भारत को जानते हैं और भारत के लिए फैसला कर सकते हैं| आईए एक देश के तौर पर हम एक रहते हैं| गौरतलब है कि पॉप स्टार रिहाना और ग्रेटा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किसान आंदोलन की बात की जिसके बाद विदेशों में भी इस आंदोलन को लेकर बातें होने लगी है|



तेंदुलकर नेसे पहले क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भी रिहाना के ट्वीट के बाद अपनी राय दी थी और ट्वीट किया था, ओझा ने लिखा था, 'मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं| मुझे विश्वास है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा| हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन