Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

India vs England 2nd Test: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत, 317 रनों से हराया, 4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

  • by: news desk
  • 16 February, 2021
India vs England 2nd Test: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत,  317 रनों से हराया,  4 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

चेन्नई: India vs England 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है| भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से करारी मात देते हुए 4 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है| 



भारत की ओर से अक्षर पटेल ने शानदार करते हुए 5 विकेट झटके| भारत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है| वहीं रनों के लिहाज से टेस्ट में भारत की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है| भारत की ओर से अश्विन ने 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिला|रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।




बता दें कि अश्विन ने टेस्ट मैच में शानदार परफॉर्मेंस किया| भारत की दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान शतक जमाया और 104 रन बनाने में सफल रहे| वहीं इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 5 विकेट भी लेने में सफल रहे थे| इस जीत के साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है|अहमदाबाद में 24 फरवरी से होने वाला अगला टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।




482 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई| इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट (33) और मोईन अली (18 गेंदों में 43 रन)  रन बनाए|  भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए| भारतीय टीम के जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन रहे जिन्होंने मैच में आठ विकेट झटकने के अलावा दूसरी पारी में शानदार शतक भी जड़ा|





अश्विन मैन ऑफ द मैच

रविचंद्रन अश्विन इस जीत के असली हीरो रहे। टीम इंडिया की इस जीत में इस अनुभवी गेंदबाज ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त योगदान दिया। पहली पारी में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में शतक जड़ दिया, उन्होंने 148 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली। फिर दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर तीन अहम विकेट भी चटकाए।



 पहली पारी में 'हैटमैन' रोहित शर्मा के बल्ले से निकले 161 रनों ने टीम इंडिया को मजबूती दी. साथ ही अजिंक्य रहाणे (67 रन) और ऋषभ पंत के अर्धशतकों (नाबाद 58) ने टीम इंडिया को पहली पारी में 329 रनों तक पहुंचाया| इंग्लैंड को पहली पारी में 134 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी में अश्विन ने बल्ले से धूम मचाई| उनके शतक और कप्तान कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम ने 286 रन बनाए और तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने 482 रनों का असंभव-सा लक्ष्य रख दिया| डेब्यू करने वाले  अक्षर पटेल की धुआंधार स्पिन (5/60) की बदौलत  टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 164 रनों पर समेट दी और सुनहरी जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली| अब तीसरा टेस्ट (डे-नाइट) 24 फरवरी से मोटेरा में खेला जाएगा|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन