IND vs AUS 2nd T20I: कैनबरा के बाद सिडनी में भी भारत ने मेजबान टीम को चटाई धूल, ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेटों से मात

सिडनी: कैनबरा में मेजबानों को 11 रन से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया|सिडनी में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। 19.4 ओवर में ही भारत ने 194 रन का विशाल लक्ष्य हासिल कर तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली|
दूसरे टी-20 में टॉस गंवाकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 195 रन का विशाल लक्ष्य रखा। नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम के अगुवा बने विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने अर्धशतक जमाया तो स्टीव स्मिथ ने भी 46 रन की पारी खेली। 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पंड्या की बेहतरीन बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की अजय बढ़त बना ली|
आखिरी ओवर में हार्दिक ने पंड्या ने डैनियल जेम्स को दो छक्के जड़ते हुए कोटे की 2 गेंद बाकी रहते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त दिला दी| यह भारत की लगातार 10वीं टी-20 जीत है, इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसने 2018 में लगातार नौ इंटरनेशनल टी-20 मैच जीता था।
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावर-प्ले में धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े| छठे ओवर की दूसरी गेंद पर एंड्रयू टाय ने भारत को पहला झटका दिया|एंड्रयू टाय की गेंद पर राहुल मिशेल स्वेप्सन को कैच थमा बैठे|राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए| शिखर धवन 52 रन बनाकर आउट हुए| एडम जाम्पा की गेंद पर स्वेप्सन ने धवन का कैच लिया| शिखर धवन ने 36 गेंदों पर 4 चौकों व 2 छक्कों से 52 रन बनाए|
संजू सैमसन ने 15 रन बनाए, जिन्होंने 10 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का जड़ा| विराट कोहली (40) डैनियल सैम्स की गेंद पर खराब शॉट खेल बैठे और उन्हें स्टीव स्मिथ ने लपक लिया| कप्तान विराट कोहली 24 गेंदों पर 2 छक्के और इतने ही चौकों से 40 रन बनाए| हार्दिक पंड्या नाबाद 22 गेंदों पर (2 छक्के और 3 चौकों) 42 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 5 गेंद पर (1 चौका और 1 छक्का) 12 रन बनाए| ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल सैम्स,एंड्रयू टाय,मिशेल स्वेपसन और एडम जाम्पा को 1-1 विकेट मिले|
इससे पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है| भारत ने इलेवन में तीन बदलाव किए, मनीष पांडे की जगह श्रेयस अय्यर को लिया गया है| शमी की जगह शार्दूल ठाकुर तो चोटिल जडेजा जगह युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा बने है| तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान एरॉन फिंच टीम में नहीं हैं|
नियमित कप्तान आरोन फिंच की गैरमौजूदगी में टीम के अगुवा बने विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 58 रन बनाए, जबकि स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली| मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़ दिए|
पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर टी. नटराजन ने डार्सी शॉर्ट को श्रेयर अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया| शॉर्ट 9 रन बनाकर आउट हुए|आठवें ओवर में मैथ्यू वेड 58 रन बनाकर आउट हुए| 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने वेड का आसान सा कैच छोड़ दिया, हालांकि, इसी दौरान एक रन लेने के चक्कर में वेड रनआउट हो गए|
ग्लेन मैक्सवेल को शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंगटन सुन्दर के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया| मैक्सवेल 22 रन बनाकर आउट हुए| स्मिथ और मोइजेस हेनरिक्स ने फिर टीम के स्कोरबोर्ड को अच्छे से चलाया| दोनों बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेल रहे थे| चौथे विकेट के लिए इन दोनों ने 48 रन जोड़े| स्मिथ 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हार्दिक पंड्या द्वारा लपके गए| उन्होंने 38 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए|
नटराजन ने हेनरिक्स को अपना दूसरा शिकार बनाया| हेनरिक्स ने 18 गेंदों पर 26 रन बनाए| मार्कस स्टोइनिस सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे| डेनियल सैम्स भी तीन गेंदों पर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे| भारत के लिए नटराजन काफी किफायती साबित हुए| अपने कोटे के चार ओवरों में नटराजन ने सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट लिए| चहल काफी महंगे साबित हुए....चार ओवरों में युजवेंद्र ने 51 रन खर्च करते हुए स???र्फ एक विकेट लिया| दीपक चाहर ने चार ओवरों में 48 रन दिए|
भारत के लिए टी. नटराजन ने दो विकेट झटके जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला|
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
