Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

India vs Australia 1st T20I: कैनबेरा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

  • by: news desk
  • 04 December, 2020
India vs Australia 1st T20I: कैनबेरा में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया

कैनबरा: कैनबेरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  टी20 सीरीज का पहला (Australia vs India 1st T20I) मुकाबला खेला गया|  कैनबरा में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हरा दिया। तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए।



तीन मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 रन बनाए। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 150 रन ही बना पाया।



एक दिवसीय श्रृंखला में 2-1 से जीत के बाद शुक्रवार से शुरू हुई टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 162 रनों का पीछा करते हुए 150 रन बनाई| विराट ब्रिगेड ने कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से शिकस्त दे दी| इस तरह तीन मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली।



ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच 35 रन बनाकर आउट हुए| युजवेंद्र चहल ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया|चहल ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया| स्मिथ 12 रन बनाकर आउट हुए| 11वें ओवर में टी. नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया| नटराजन ने मैक्सवेल को LBW आउट किया| मैक्सवेल 2 रन बनाकर आउट हुए| इसके बाद मैथ्यू वेड (7) और मोइजेस हेनरिक्स (30) भी आउट हो गए|




भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और नटराजन ने सर्वाधिक 3 -3 विकेट ने लिए जबकि जदीपक चाहर को 1 विकेट मिला|तीन विकेट लेने वाले कनकशन सब्सीट्यूट युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें 23 गेंदों में धुआंधार 44 रन बनाने वाले जडेजा की जगह दूसरी पारी में मौका मिला।




टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली| रवींद्र जडेजा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आज किया। विपरित हालातों में 23 गेंदों में 44 रन बनाए। 



केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाई| तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गब्बर को क्लीन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया|धवन 1 रन बनाकर आउट हुए| कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हुए| विराट कोहली को मिशेल स्वेप्सन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया|




संजू सैमसन 23 रन बनाकर आउट हुए|मोइजेस हेनरिक्स ने उन्हें मिशेल स्वेप्सन के हाथों कैच आउट कराया| एडम जाम्पा ने भारत को चौथा झटका दिया| जाम्पा की गेंद पर मनीष पांडे 2 रन बनाकर जोस हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए| लोकेश राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए|लोकेश राहुल को मोइजेस हेनरिक्स ने सीन एबोट के हाथों कैच आउट कराया| हार्दिक पंड्या 16 रन बनाकर मोइजेस हेनरिक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए|



रवींद्र जडेजा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया| उन्होंने आखिरी दो ओवर में जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को नसीहत देते हुए 34 रन निकाले| मिशेल स्टार्क ने 34 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन डेथ ओवरों में महंगे साबित हुए| रवींद्र जडेजा की आक्रामक पारी भारत के लिए ‘संकटमोचक’ साबित हुई जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया|





ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए| मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले| इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है| तेज गेंदबाज टी. नटराजन को टी-20 में डेब्यू का मौका मिला है| वनडे के बाद उन्हें टी-20 टीम में जगह मिली है|




इसके अलावा संजू सैमसन, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है| ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था|शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में हार मिली थी|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन