Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भारत को 21 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

  • by: news desk
  • 27 January, 2023
IND vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भारत को 21 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

रांची: IND vs NZ 1st T20I:  न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। डेरिल मिशेल (59*) और डेवोन कॉनवे (52) की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मुकाबले में भारत को 177 रनों का टारगेट दिया है।  भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले T20I मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे। डेरिल मिशेल ने 30 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में  भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई| और 21 रन से मुकाबला हार गई| भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद पर 50 रन की पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।



भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला गया।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए । डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। डेरिल मिचेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए। जबकि डेवोन कॉनवे ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा फिन एलेन ने 35 और ग्लेन फिलिप्स ने 17 रन बनाए| भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। शिवम मावी, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।



जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन लुटाए थे। उमरान ने एक ओवर में 16 रन, मावी ने दो ओवर में 19 रन और हार्दिक ने तीन ओवर में 33 रन लुटाए थे।



177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ओवर में 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा।  दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल ने ईशान किशन को बोल्ड कर दिया। किशन पांच गेंदों में चार रन बना सके।  11 रन के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा है। तीसरे ओवर की चौथी बॉल पर जैकब डफी ने राहुल त्रिपाठी को विकेट के पीछे ड्वेन कॉन्वे के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके।



15 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। चौथे ओवर की पहली बॉल पर मिचेल सेंटनर ने शुभमन गिल को फिन एलेन के हाथों कैच कराया। शुभमन छह गेंदों में सात रन बनाकर आउट हुए| शुभमन के आउट होने के बाद के कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली है। लेकिन सूर्या 12वें ओवर की चौथी बॉल पर एलेन को कैच दे बैठे। उन्हें ईश सोढ़ी ने आउट किया। सूर्या ने 34 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और दो छक्के जड़े। सूर्या ने हार्दिक के साथ 51 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई।  13वें ओवर की दूसरी बॉल पर हार्दिक पांड्या भी पवेलियन लौट गए| 89 रन के स्कोर पर पंड्या को ब्रेसवेल ने कैच एंड बोल्ड किया। वह 20 गेंदों में 21 रन बना सके। 



इसके बाद भारत को 16वें,17वें और 18वें ओवर में तीन झटके लगे हैं।  16वें ओवर में दीपक हुड्डा मिचेल सैंटनर की गेंद पर स्टंप आउट हुए। वह 10 रन बना सके। इसके बाद 17वें ओवर में शिवम मावी रनआउट हुए। वह दो रन बना सके। 18वें ओवर में कुलदीप यादव (0)  को लोकी फर्ग्युसन को बोल्ड कर दिया | वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए| 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर आउट हो गये| वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए।  



न्यूजीलैंड ने भारतीय बल्लेबाजों को 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 पर रोक दिया। कीवी टीम की जीत के हीरो डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर रहे। मिचेल ने 30 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। जबकि मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में एक मेडन सहित 11 रन देकर दो विकेट चटकाए। मिचेल सेंटनर के अलावा माइकल ब्रेसवेल और लोकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं ईश सोढ़ी और जैकफ डबी को एक-एक विकेट मिला।




दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।


न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन