टेस्ट का तीसरा दिन: इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया| भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया| ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट में ही हासिल कर लिया है। ट्रेविस हेड 49 और लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीसरे दिन अश्विन ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर पहली सफलता दिलाई थी लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं निकाल पाए| इस जीत से कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इससे पहले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी और जिससे ऑस्ट्रेलिया को 76 रन का लक्ष्य मिला|ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 64 रन देकर 8 विकेट लेने में सफल रहे| भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली| भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाकर 88 रन की बढ़त हासिल की थी|
जीत के लिए मिले 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 78 रन बना लिए हैं और भारत को 9 विकेट से हरा दिया।अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउटकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दीं। भारतीय स्पिनर्स शुरू के 11 ओवर प्रभावी भी रहे, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं। इससे पहले कंगारुओं ने 13 रन बनाए थे। नई बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 7 ओवर में शेष 63 रन बना डाले। मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 नाबाद रहे।
भारत की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 33वें ओवर 109 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे| ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट हासिल किए। नाथन लाय ने 3 विकेट और टॉड मर्फी ने 1 विकेट लिए|
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 197 रन पर ऑलआउट हुआ। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 26 रन; कैमरून ग्रीन ने 21 रन, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 19 रन; ट्रेविस हेड ने 9 रन और नाथन लायन ने 5 रन बनाए थे| भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए| रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 3-3 विकेट मिले|
भारत की दूसरी पारी
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही थी। भारत को दूसरी पारी में पहला झटका 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर लगा। नाथन लियोन ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में 5 रन बना सके। शुभमन गिल आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और नाथन लायन की बॉल मिस कर गए। 15वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। 32 रन के स्कोर पर नाथन लियोन ने रोहित को एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
23वें ओवर में विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। वह 13 रन बनाकर मैथ्यू कुह्नेमैन की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। भारत को दूसरी पारी में 78 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। 31वें ओवर में नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को एल्बीडबल्यू आउट किया। जडेजा सात रन बना सके।
भारत को 113 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर 27 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने अय्यर का कैच पकड़ा। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पांचवें विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी निभाई। 41वें ओवर में भारत को 118 के स्कोर पर छठा झटका लगा। नाथन लियोन ने श्रीकर भरत को क्लीन बोल्ड किया। वह तीन रन बना सके। भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। 49वें ओवर में नाथन लियोन ने रविचंद्रन अश्विन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 16 रन बना सके।
57वें ओवर में भारत को 2 झटके लगे| लियोन ने पहले चेतेश्वर पुजारा को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 142 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। इसके बाद लियोन ने उमेश यादव को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच हुए। 61वें ओवर में मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे| ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 8 विकेट चटकाए। मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनेमन को एक -एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी
76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट तीसरे दिन लंच से पहले मैच को समाप्त कर दिया। 76 रन के लक्ष्य को उसने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। कंगारू टीम ने एक विकेट पर 78 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 53 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 28 रन बनाए।
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। अश्विन की गेंद ख्वाजा के बल्ले से लगकर केएस भरत के हाथों में चली गई। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती तो फाइनल में पहुंच जाती, लेकिन अब उसे इंतजार करना होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में सात से 11 जून तक खेला जाएगा। अब उसे चौथे टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच मैच के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव टीम में शामिल किए गए हैं।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।