Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs AUS 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

  • by: news desk
  • 19 February, 2023
IND vs AUS 2nd Test: भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

दिल्ली टेस्ट का तीसरा दिन: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। कंगारू टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे,जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन ही बना पाई। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी, इसलिए भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया| चेतेश्वर पुजारा ने मर्फी की गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।  पुजारा 31 और भारत 23 रन बनाकर नाबाद रहे। 



दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया | दूसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया तीसरे दिन ही 113 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके साथ भारत को जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला था| ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, जबकि मार्नस लाबुशेन 35 रन बनाकर आउट हुए। बाकी टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को विकेट 3 मिले है|



जीत के लिए मिले 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 26.6 ओवर में 4 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। टॉड मर्फी को एक विकेट मिला। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।




ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

 पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट हुआ। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब 140 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा पैट कमिंस ने 33 रन; मार्नस लाबुशेन ने 18 रन; डेविड वॉर्नर ने 15 रन; ट्रेविस हेड ने 12 रन और नाथन लायन ने 10 रन बनाए थे|  भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए| रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट लिए|


भारत की पहली पारी

भारतीय टीम पहली पारी में 262 रन पर ऑलआउट हो गई। एक समय भारतीय टीम 139 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने 8वें विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में वापस ला दिया। 



भारतीय टीम का पहला विकेट 46 रन के स्कोर पर गिरा है।  18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल (17) को LBW कर दिया। इसके बाद ने लायन ने 20वें ओवर में भारत के दो विकेट झटके| लायन ने 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा (32) को बोल्ड कर दिया। रोहित ने अपनी पारी में 2 चौके लगाए। ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा (0) को LBW कर दिया।



66 रन के स्कोर पर 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर (4)  को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया। इसके बाद 125 रन के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है। 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा (26) को LBW कर दिया। जडेजा ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। कुह्नमैन ने 135 रन के स्कोर पर भारत को छठा झटका दिया। उन्होंने ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली (44) को LBW कर दिया। कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने केएस भरत (6)  को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया


इसके बाद 253 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है| सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन का कमाल कैच पकड़ा।अश्विन ने 71 गेंदों में 37  रन बनाए| उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए। 259 रन के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा है| पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर का कैच पकड़ा।अक्षर पटेल ने 115 गेंदों में 74 रन बनाए| उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी (2) को बोल्ड कर दिया। मोहम्मद सिराज 4 गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। कंगारुओं की ओर से नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला।


ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 1 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ख्वाजा (6) के रूप में गिरा था। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। आज तीसरे दिन ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत की, लेकिन 65 रन के स्कोर पर ट्रैविस हेड के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा| आर अश्विन ने ट्रेविस हेड (43) को भरत के हाथों कैच कराया। 



85 रन के स्कोर पर का पतीसरा विकेट गिर। आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ (9) को LBW कर दिया। इसके बाद 95 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर गए| 95 रन के स्कोर पर 22वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन (35) को बोल्ड कर दिया। 22वें ओवर में अश्विन ने मैट रैनशाॅ (2) को LBW कर दिया। 95 रन के स्कोर पर 24वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके लगे| ओवर की पहली बॉल पर जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (0) को कोहली के हाथों कैच कराया। दूसरी बॉल पर पैट कमिंस भी बिना खाता खोले आउट हो गए| जडेजा ने पैट कमिंस (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया।



110  रन के स्कोर पर जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया| 28वें ओवर में जडेजा ने लेक्स कैरी (7) को बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 113 रन के स्कोर पर गिरे। 30वें ओवर में जडेजा ने नाथन लायन (8) को बोल्ड कर दिया। 32वें ओवर में जडेजा ने मैथ्यू कुह्नमैन (0) को बोल्ड किया।



बता दें कि,'ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हो गए थे। सिराज की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट और दूसरी कोहनी पर लगी। ऐसे में वार्नर कन्कसन नियम के चलते बाहर हो गए| वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। वॉर्नर की जगह रैनशॉ ने खेला|


भारत की दूसरी पारी

115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। लोकेश राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। 38 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 20 गेंद में 31 रन बनाकर रन आउट हो गए। रोहित ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। 



69 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। विराट कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टॉड मर्फी ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया। कोहली ने अपनी पारी में तीन चौके लगाए। 88 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर 10 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन लियोन ने उन्हें टॉड मर्फी के हाथों कैच कराया। अय्यर ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (31) और केएस भरत (23) ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।



ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में विकेट-  नाथन लायन ने 5 विकेट लिए। टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिला। दूसरी पारी में विकेट-  नाथन लायन ने  2 विकेट लिए, टॉड मर्फी को एक विकेट मिला.



भारत के लिए पहली पारी में विकेट- मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट लिए|रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट लिए| दूसरी पारी में विकेट-  रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को विकेट 3 मिले है|


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।



ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), मैट रेनशॉ (सीएस), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन