Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs AUS 1st Test: पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता भारत, दूसरी पारी में 91 रन पर सिमट गया ऑस्ट्रेलिया

  • by: news desk
  • 11 February, 2023
IND vs AUS 1st Test: पहला टेस्ट पारी और 132 रन से जीता भारत, दूसरी पारी में 91 रन पर सिमट गया ऑस्ट्रेलिया

नागपुर टेस्ट का तीसरा दिन: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया। चार मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 91 रन पर सिमट गई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी। भारत की पहली पारी शनिवार को तीसरे दिन 400 रन पर समाप्त हुई। टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है



नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।



इससे पहले,  आज ही (शनिवार को)  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम 400 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑलआउट होने तक भारत ने 223 रनों की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने सर्वाधिक 7 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। 



ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।


भारत की पहली पारी

भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई।  भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) ने शतक जड़ा। रोहित पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए थे| अक्षर पटेल ने 84 , रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। इसके अलावा  रविचंद्रन अश्विन ने 23, केएल राहुल ने 20 और विराट कोहली ने 12 रन बनाए| ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। एक विकेट नाथन लायन को मिला।



ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी

पहली पारी में भारत को 223 रन की बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 25 रन बनाए। उनके अलावा डेविड वॉर्नर 10 रन, मार्नस लाबुशेन 17 रन और एलेक्सन कैरी 10 रन ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। इस पारी में अश्विन और जडेजा ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। अंत में अक्षर ने मर्फी को आउट किया और शमी ने नाथन आखिरी दो विकेट लेकर भारत को तीसरे दिन ही जीत दिला दी।



 रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 70 रन बनाने के साथ पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो विकेट लिए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।



ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन