Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड: भारत को 10 विकेट से हराया, बटलर ने 80 और हेल्स ने 86 रन बनाए

  • by: news desk
  • 10 November, 2022
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड: भारत को 10 विकेट से हराया, बटलर ने 80 और हेल्स ने 86 रन बनाए

एडिलेड: ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में सेमीफाइल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया| अब फाइनल में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 13 नवंबर को खेलेगी| हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एडिलेड ओवल में गुरुवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया था।  जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट गवाएं 16 ओवर में मैच जीत लिया। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रन बनाकर नाबाद रहे|



भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 68 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। उन्होंने 33 गेंद की पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक आखिरी गेंद पर हिटविकेट आउट हुए। उनके अलावा विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा  27 रन और सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 6 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक-एक सफलता अपने नाम की।



सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत से मिले 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड  की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। हेल्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए| जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। उन्होंने 49  गेंद की पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए|



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा। क्रिस वोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल को आउट कर दिया। राहुल विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। उन्होंने 5 गेंद पर 5 रन बनाए। राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए हैं। भारत को दूसरा झटका नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर लगा। क्रिस जॉर्डन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया। रोहित छक्का मारने के प्रयास में सैम करन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 27 गेंद पर 28 रन बनाए।



भारत को तीसरा झटका आदिल रशीद ने दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। सूर्यकुमार 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत को चौथा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। वह 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। क्रिस जॉर्डन ने उन्हें आदिल रशीद के हाथों कैच कराया। कोहली ने आउट होने से पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गये| 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक हिटविकेट आउट हुए| 



दोनों टीमें

इंडिया इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।


इंग्लैंड इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन