Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से पहले भारत को झटका, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी

  • by: news desk
  • 03 December, 2022
IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज से पहले भारत को झटका, चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी

नई दिल्ली: BAN v IND:  भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कथित तौर पर हाथ की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं| सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं| मोहम्मद शमी का टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है|



भारत 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। पहला वनडे मीरपुर के शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। शमी वनडे और टेस्‍ट दोनों टीमों का हिस्‍सा थे| मोहम्मद शमी की जगह गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया|



 BCCI ने बताया,''मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। शमी को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की अगुवाई में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और 3 मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे|




ODI सीरीज के लिए भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।



टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन