Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

BAN v IND 1st Test: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

  • by: news desk
  • 18 December, 2022
BAN v IND 1st Test: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

BAN v IND 1st test : भारत ने रविवार को पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (110) के पहले शतक और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102) के 52 पारियों के बाद पहले शतक से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने 513 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य रख दिया था।  जवाब में बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 188 रन के बड़े अंतर से जीत लिया है। बांग्लादेश में रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 22 दिसंबर से शुरू होगा।



मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को स्टंप्स तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 272 रन बनाए थे। रविवार को आखिरी दिन मोहम्मद सिराज ने मेहदी हसन मिराज को उमेश यादव के हाथों कैच कराकर दिन की पहली सफलता दिलाई। मेहदी हसन ने 48 गेंद में 13 रन बनाए। उनके बल्ले से तीन चौके निकले। हसन मिराज के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन के रूप में बांग्लादेश को आठवां झटका लगा। कुलदीप ने अर्धशतक बना चुके बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में कुलदीप ने इबादत हुसैन को भी शून्य पर चलता कर दिया। इबादत ने पांच गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल पाए। इस पारी में यह कुलदीप यादव की तीसरी सफलता है। इसके बाद आखिरी विकेट अक्षर पटेल ने लिया। उन्होंने तैजुल इस्लाम (4) को बोल्ड किया।



 बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में डेब्यू मैच खेल रहे जाकिर हुसैन ने सबसे ज्यादा 224 गेंद पर 100  रन बनाकर आउट हुए।  इसके अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 108 गेंद में 84 रन और नजमुल हसन शान्तो ने 156 गेंद में 67 रन बनाकर आउट हुए| शाकिब अल हसन की पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए हैं। मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।


पहली पारी

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाया। पुजारा 90 रन, श्रेयस अय्यर 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा पंत ने 46 और कुलदीप 40 ने रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। वहीं, खालेद अहमद और इबादत हुसैन को एक-एक विकेट मिला।



404 रन के जवाब में पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए।  इसके अलावा लिटन दास 24 रन, जाकिर हसन 20, इबादत हुसैन 17 और नुरुल हसन 16 रन बनाकर आउट हुए| भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।



दूसरी पारी

दूसरी पारी में शुभमन गिल के 110 और चेतेश्वर पुजारा के 102 रन की बदौलत भारत ने दो विकेट पर 258 रन बनाए। पुजारा के शतक के साथ ही कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी।  भारत ने कुल 512 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी घोषित की और जीत के लिए बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में बांग्लादेश के खालेद अहमद और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।



इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 324 रन ही बना पाई और 188 रन के अंतर से यह मैच हार गई। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने शतक लगाया, शाकिब ने 84 और शान्तो ने 67 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। 



दोनों टीमों की प्लेइंग-11: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।


बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):  जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।









आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन