Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

BAN v IND 1st ODI: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता बांग्लादेश

  • by: news desk
  • 04 December, 2022
BAN v IND 1st ODI: जीता हुआ मैच हारी टीम इंडिया, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता बांग्लादेश

ढाका: BAN v IND 1st ODI टीम इंडिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी। बांग्लादेश और भारत के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की ODI सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को एक विकेट से हरा दिया। शाकिब अल हसन (5/36) और ईबादत हुसैन (4/47) की शानदार गेंदबाजी की वजह से बांग्लादेश ने मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 41.2 ओवर में 186 रनों पर समेट दिया। भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल (73 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।



बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट झटके| वहीँ इबादत हुसैन ने 8.2  ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट चटकाए| एक विकेट मेहदी हसन मिराज को मिला|



जवाब में बांग्लादेश ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 187 रन के जवाब में एक वक्त टीम इंडिया मजबूत स्थिति में थी। जब उसने 136 पर बांग्लादेश के नौ विकेट गिरा दिए थे। हालांकि, इसके बाद मैदान पर बड़ी गलतियां कर भारतीय टीम ने मैच को अपने हाथ से निकलने दिया। केएल राहुल ने मिराज का आसान कैच छोड़ दिया। 



इसके बाद मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 54 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली। मिराज बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे। उन्होंने एकतरफा अंदाज में अपनी टीम को जीत दिलाई। वह 39 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, मुस्तफिजुर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच सात दिसंबर को खेला जाएगा।



भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके आलावा वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट उमरान मलिक ने लिए| जबकि शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला|



बांग्लादेश की टीम को पहली ही गेंद पर झटका लगा। दीपक चाहर ने पारी की पहली ही गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा। स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद 10वें ओवर में 26 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा है। एनामुल हक 29 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद सिराज की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने उनका कैच पकड़ा। 



20वें ओवर में बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है| 74 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा है। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान लिटन दास 63 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान लिटन दास को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। 95 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा है। शाकिब अल हसन 38 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार कैच पकड़ कर शाकिब को पवेलियन भेजा।



इसके बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 35वें ओवर में 128 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया|  शार्दुल ने क्रीज पर जमे महमुदुल्ला को LBW आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई| महमुदुल्ला ने 35 बॉल पर 14 रन बनाए| इसके बाद 36वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड किया। रहीम 45 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए|



मुशफिकुर रहीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश को 39वें ओवर में दो झटके लगे। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच में एक ओवर में दो विकेट लिए। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। अफीफ छह रन बना सके। इसके बाद पांचवीं गेंद पर इबादत हुसैन हिट विकेट हो गए। इबादत खाता भी नहीं खोल सके। 



वॉशिंगटन सुंदर और सिराज ने दो-दो विकेट झटके हैं। फिलहाल अफीफ हुसैन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं। 36 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 128 रन है। टीम को अब भी 84 गेंदों पर 59 रन की जरूरत है।



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही| छठे ओवर में भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा| 23 रन के स्कोर पर शिखर धवन आउट हो गए| उन्होंने 17 गेंदों में 7 रन बनाए। इसके बाद 11वें ओवर में भारतीय टीम को एक ही ओवर में डबल झटका लगा है| 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसी ओवर में चौथी गेंद पर विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए। कोहली ने नौ रन बनाए। शाकिब ने पहले रोहित शर्मा को बोल्ड किया| फिर एक गेंद बाद विराट कोहली भी लिटन दास को कैच दे बैठे|



रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल ने 20वें ओवर तक भारत का स्कोर 92 रन तक पहुंचाया।लेकिन 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं| श्रेयस को इबादत हुसैन ने विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कराया| श्रेयस ने 24 रनों की पारी खेली|



श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय टीम को पांचवां झटका 33वें ओवर के तीसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर के रूप में लगा| सुंदर का विकेट शाकिब अल हसन ने लिया | पांचवें विकेट के लिए लोकेश राहुल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 75 गेंदों में 60 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। वॉशिंगटन सुंदर 43 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए|



सुंदर के आउट होते ही भारतीय पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। 34वें ओवर में शाहबाज अहमद खाता खोले बिना आउट हो गए। शाहबाज अहमद को इबादत हुसैन ने आउट किया। इसके बाद 35वें ओवर में भारत के दो विकेट गिरे | पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर 2 रन बनाकर आउट |  इसी ओवर की चौथी गेंद पर दीपक चाहर बिना खाता खोले आउट हुए। दीपक चाहर के बाद केएल राहुल आउट हुए| केएल राहुल ने 70 बॉल पर 73 रन बनाए जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल| 41.2 ओवर में मोहम्मद सिराज नौ रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप सेन दो रन बनाकर नाबाद रहे।



दोनों टीमों की प्लेइंग-11: 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन|



बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन