हांग्जो एशियन गेम्स 2023: 19वें एशियाई खेलों में आज सोमवार (25 सितंबर 2023 ) को भारत की महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था| एशियन गेम्स के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है| एशियन गेम्स में शूटिंग के बाद भारत को यह दूसरा गोल्ड मेडल मिला है|
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए थे| स्मृति मंधाना ने 45 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेदों में पांच चौके की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुईं। दीप्ति और अमनजोत एक-एक रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी और इनोका रानावीरा ने दो-दो विकेट लिए|
जवाब में श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी| भारतीय टीम 19 रन से मैच जीतने में सफल रही| श्रीलंका के लिए हसिनी, नीलाक्षी डी सिल्वा, ओशादी राणासिंघे और कप्तान चमारी अथापथु ने मैच में क्रमशः 25, 23, 19 और 12 रन बनाए| भारत की ओर से तितास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, राजेश्वरी को दो विकेट मिले। दीप्ति, पूजा और देविका को एक-एक विकेट मिला। टिटास साधु ने तीन विकेट लेकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने की कहानी लिखी| पहली बार हली बार भारतीय महिला टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है |
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारतीय महिला टीम XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़
श्रीलंका महिला टीम XI: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी
यह गर्व की भावना है: शैफाली वर्मा
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शैफाली वर्मा ने कहा, "हम गोल्ड के लिए मेहनत करते हैं और हम जीते उसकी हमें खुश है। यह गर्व की भावना है। अगर (क्रिकेट) ओलंपिक में आएगा तो उसके लिए भी हम जान लगा देंगे।"
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य तितास साधु ने कहा, "यह वास्तव में एक खास एहसास है क्योंकि हमें हर दिन स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं मिलता, खासकर एशियाई खेल जैसे मंच पर... राष्ट्रगान बजने के साथ वहां खड़ा होना रोमांचकारी था, क्योंकि यह न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे देश के लिए एक श्रद्धांजलि है...."
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य स्मृति मंधाना ने कहा, "यह बहुत खास बात है। यह चीज़ बस टीवी पर ही देखी थी। जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था। मैंने फोन कर बोला था कि मैं 10 मिनट देरी से आऊंगी क्योंकि उनका आखिरी राउंड चल रहा था... जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे...वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके...।"
आत्मविश्वास था कि टीम स्वर्ण पदक जीतेगी: ऋचा के पिता
एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा स्वर्ण जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य ऋचा घोष के पिता मानवेंद्र घोष ने कहा, "उसमे पहले ही दिन से आत्मविश्वास था। जब भी हम बात करते तो अच्छी बातों पर ही बात करते। हमें भी आत्मविश्वास था कि टीम स्वर्ण पदक जीतेगी।"
यह भारत की जीत है: दीप्ति शर्मा की मां
एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा स्वर्ण जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा की मां सुशिला शर्मा ने कहा, "मैं पूरी क्रिकेट टीम और भारत को बधाई देती हूं कि बेटियों ने इतना नाम रोशन किया। यह गौरव की बात है कि भारत की बेटियां विदेश में जाकर देश का नाम रोशन कर रही हैं। यह भारत की जीत है।"
दीप्ति शर्मा के भाई और कोच सुमित शर्मा ने बताया, "आज खुशी का दिन है... आज चीन में हिंदुस्तान का झंडा लहराया है। दीप्ति लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और आज भी उसने अच्छा कैच पकड़ा।"
बहुत खुशी है और मिठाई बटाएंगे: अमनजोत कौर की मां
एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा स्वर्ण जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य अमनजोत कौर की मां रंजीतक कौर ने कहा, "स्वर्ण जीतने जाने पर बहुत खुशी है। हमें बहुत खुशी है और मिठाई बटाएंगे। हमें लगता है कि वह 2 दिन बाद (चीन से) आ जाएगी।"
अमनजोत कौर की छोटी बहन कमलजीत कौर ने कहा, "मैं अपने कॉलेज में थी और वहीं अपने दोस्तों के साथ मैच देखा था। हम उसके लौटने से पहले एक अच्छा सरपराइज देंगे जिससे उसे अच्छा महसूस हो।"