Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Comedian Vikas Giri ने गाया Covid-19 Husna Song, सोशल मीडिया पर आ रहा 'पॉजिटिव' रिस्पॉन्स

  • by: news desk
  • 17 January, 2022
Comedian Vikas Giri ने गाया Covid-19 Husna Song, सोशल मीडिया पर आ रहा 'पॉजिटिव' रिस्पॉन्स

मुंबई: छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन विकास गिरि एक बार फिर से चर्चा में हैं। विकास गिरि लगातार अपने अनूठे तरीके से लोगों को जागरुक करते रहे हैं। ऐसे में उन्होंने पीयूष मिश्रा के मशहूर गाने 'हुस्ना' को कोविड-19 के साथ मिक्स्ड करके कवर सॉन्ग गाया है। इस गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।



विकास गिरि ने न्यूज़ इंडिया से बातचीत में कहा कि ये गाना उन लोगों के लिए बनाया है, जो अब भी कोरोना वैक्सीन से बच रहे हैं। इसमें पाकिस्तान और हुस्ना के जिक्र पर विकास गिरि ने कहा कि ऐसा करने के पीछे भी एक संदेश है। वो संदेश ये है कि पाकिस्तान जैसे गरीब देश में भारत की अपेक्षा कोरोना कम कहर मचा पाया। इसकी वजह है लोगों का बचकर रहना। हालांकि पाकिस्तान के पास अपनी आबादी तक पहुंचाने के लिए वैक्सीन छोड़िए, मास्क और बेसिक सी दवाईयां भी नहीं है। ऐसे में मेरा संदेश यही है कि लोग सावधान रहें। क्योंकि हम पाकिस्तान से भी गए गुजरे नहीं हैं। विकास गिरि ने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी सारी झिझक छोड़कर वैक्सीन जरूर लगवाएं। ताकि खुद के साथ अपने समाज और अपने देश को भी सुरक्षित रख सकें।


सुने विकास गिरि का गाना


https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=5485199781496628&id=100000199806228



बता दें कि विकास गिरि छोटे पर्दे के जाने माने कॉमेडियन हैं। हालांकि वो कई वेब सीरीज में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं। वो बतौर एक्टर भी कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं। विकास गिरि अपने समाज से जुड़े कामों के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, विकास के पास कई फिल्मों के डायलॉग लिखने में व्यस्त हैं। इसी में से समय निकालकर उन्हें ये गाना रिकॉर्ड किया। विकास गिरि ने बताया कि इस समय उनकी खुद की वेब सीरीज 'आठवां फेरा' पर काम तेजी से चल रहा है। इसकी कहानी भी उन्होंने खुद ही लिखी है। आठवां फेरा मार्च में रीलीज होने वाली है। विकास गिरि की ऊपरी चक्कर नाम से भी फिल्म आ रही है।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन