घोटालेबाजों का गढ़ बनी करनैलगंज नगर पालिका में दुकानों के आवंटन का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा था कि दुकान निर्माण में प्रयोग की गई घटिया सामग्री ने एक नए मामले को जन्म दे दिया। दरअसल तहसील रोड के कॉर्नर पर बनाई गई नगर पालिका की दुकान का छज्जा एकाएक अपने आप टूट कर लटक गया।
यह तो कहिए गनीमत रही कि जिस वक्त छज्जा टूटा, उसे समय दुकान के नीचे कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा एक बड़ी घटना भी हो सकती थी। फिलहाल अब देखने वाली बात होगी कि आखिर जिला प्रशासन इस पूरे मामले में नगर पालिका के जिम्मेदारों पर क्या कुछ कार्रवाई करती है। साथ ही दुकान निर्माण में जिस प्रकार की घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, उसमें नीचे से लेकर ऊपर तक लोगों ने कितना कमीशन खाया, इसका भी पता लगती है।