Time:
Login Register

कर्नलगंज,गोण्डा न्यूज़ : पत्रकार के पिता का निधन, शोक संवेदना जताने वालों का तांता

By tvlnews January 6, 2025
कर्नलगंज,गोण्डा न्यूज़ : पत्रकार के पिता का निधन, शोक संवेदना जताने वालों का तांता


कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार विकास खंड अन्तर्गत ग्राम कोटिया मदारा निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बैजनाथ अवस्थी के पिता भोलानाथ अवस्थी 98 वर्ष का सोमवार की सुबह आकास्मिक निधन हो गया।


उन्होंने अपने निज आवास ग्राम कोटिया मदारा में अंतिम सांस ली।


उनके निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव कोटिया मदारा में लोगों की भारी भीड़ जुट गई।


बहुत ही सरल और मृदु व्यवहार के धनी रहे स्वर्गीय श्री भोलानाथ अवस्थी के अंतिम दर्शन हेतु लोगों का तांता लग गया।


इस दुःख की घड़ी में पत्रकार बैजनाथ अवस्थी के सगे संबंधियों, पत्रकार साथियों व इष्ट मित्रों ने उनके घर पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।पत्रकार के पिता का निधन, शोक संवेदना जताने वालों का तांता


You May Also Like