Time:
Login Register

AIADMK और BJP के बीच गठबंधन जारी रहेगा: अमित शाह की मौजूदगी में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ने किया एलान

By tvlnews November 21, 2020
AIADMK और BJP के बीच गठबंधन जारी रहेगा: अमित शाह की मौजूदगी में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ने किया एलान

चेन्नई: अगले साल की शुरुआत में तमिलनाडु चुनाव के लिए भाजपा के साथ AIADMK का गठबंधन जारी रहेगा| तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री ओ॰ पन्नीरसेल्वम ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव 2021 तक के लिए एआईएडीएमके और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन जारी रहेगा।




गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंचे| गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री ओ॰ पन्नीरसेल्वम ने कहा,"  हम बीजेपी के साथ अपना गठबंधन जारी रखेंगे| 





गौरतलब है कि तमिलनाडु में बीजेपी का सत्ताधारी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन है लेकिन दोनों दलों के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं। हाल ही में वेल यात्रा को लेकर बीजेपी और एआईएडीएमके के मतभेध खुलकर सामने आए थे।इससे पहले अमित शाह की तमिलनाडु यात्रा के एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा के नेताओं ने पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था।



दो दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के इतिहास में तमिल संस्कृति सबसे पुरानी संस्कृतियों में से एक है, जिसने हमेशा विश्वभर में भारत को यश दिलाया है। सांस्कृतिक क्षेत्र, विज्ञान, कला, शिल्प शास्त्र या स्वतंत्रता का आंदोलन हो, तमिल संस्कृति के योगदान को कभी कोई भुला नहीं सकता। महान MGR और लोकनेत्री जयललिता जी के नेतृत्व में जिस तरह से तमिलनाडु ने विकास किया था, मुझे भरोसा है कि पलानीस्वामी जी के नेतृत्व में तमिलनाडु इसी रास्ते पर आगे बढ़कर देश का सबसे अच्छा राज्य बन सकता है




अमित शाह ने कहा कि,''पूरी दुनिया कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है। पूरे देश ने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस महामारी का डटकर सामना किया है। आंकड़ों को देखें तो भारत अन्य विकसित देशों से भी अच्छे से कोरोना का मुकाबला कर पाया है| शाह ने कहा कि,''मैं तमिलनाडु की जनता को बताना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार, एनडीए सरकार चट्टान की तरह तमिलनाडु के साथ खड़ी है और तमिलनाडु के विकास के लिए संकल्पित है|






You May Also Like