कोयम्बटूर: तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने के लिए कोयम्बटूर पहुंच गए हैं| कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी ने वहां पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम मोदी सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे।
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ''मैं एक बार फिर से तमिलनाडु आकर काफी खुश हूं। मुझे कोंगु बेल्ट के अपने तमिल भाईयों और बहनों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला है। हम साथ मिलकर तमिलनाडु की संस्कृति को मोदी सरकार के हमले से बचाएंगे।''
Rahul Gandhi in Tamil Nadu
कांग्रेस और UPA बहुत स्पष्ट है कि अगर हम सरकार में आए तो हम GST में बदलाव करेंगे। हम आपको ऐसा GST देंगे जिसमें सिर्फ एक टैक्स होगा और वो कम से कम होगा: राहुल गांधी, तिरुपुर(तमिलनाडु) में
प्रधानमंत्री मानते हैं कि सिर्फ इसलिए कि वे तमिलनाडु की सरकार को नियंत्रित करते हैं वे यहां के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं। वे तमिल लोगों के इतिहास और भावनाओं को नहीं जानते| नरेंद्र मोदी जी खेती की व्यवस्था को भारत के 5-6 बड़े व्यवसाइयों को दे रहे हैं। वे छोटे और मध्यम व्यवसायों को भी इन्हीं बड़े व्यवसाइयों को दे रहे हैं: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी जो पाना चाहते हैं उसके लिए वो CBI और ED का इस्तेमाल करते हैं। वो सोचते हैं कि क्योंकि वो तमिलनाडु की सरकार को नियंत्रित करते हैं इसलिए वो तमिलनाडु के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं: कोयंबटूर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी
जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट हुई है; हमारे लघु व मध्यम उद्योगों पर आक्रमण हुआ है। हम जीएसटी में बदलाव लाकर 'एक कर, कम से कम कर' लागू कर राहत पहुंचायेंगे: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
लघु और मध्यम उद्योग ही रोजगार सृजन करते हैं; युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं। लघु उद्योग और मध्यम उद्योग ही हमारे देश के अर्थशास्त्र की रीढ़ हैं।जीएसटी का मूल उद्देश्य बड़े उद्योगों को फायदा पहुंचाने का माध्यम था। उन्हीं उद्योगों के मद्देनजर रख कर इसे क्रियान्वित किया गया; जीएसटी ने लघु व मध्यम उद्योगों को नुकसान पहुंचाया है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
किंग व्यवस्था को स्वायत्तता प्रदान कर, MSMEs को सुरक्षा और रोजगार सृजन के लिये प्रोत्साहन देकर ही हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है, सुधार किया जा सकता है|देश भर में हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका एक मात्र कारण है कि भारत की एकता को तोड़ा जा रहा है, भारत पर 'एक देश, एक विचारधारा' के विभाजनकारी एजेंडे को थोपा जा रहा है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कोयम्बटूर में एमएसएमई प्रतिनिधियों की एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,'' यह UPA सरकार की प्रतिबद्धता है कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो हम जीएसटी का पुनर्गठन करेंगे| बैकिंग व्यवस्था को स्वायत्तता प्रदान कर, MSMEs को सुरक्षा और रोजगार सृजन के लिये प्रोत्साहन देकर ही हमारी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है, सुधार किया जा सकता है।
-अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सामंजस्य की जरूरत होती है, मौजूदा सरकार ने सब जगह बड़े स्तर पर असामंजस्य पैदा किया। मुझे लगता है कि बीजेपी का जो माइंडसेट है उसके साथ हमें अर्थव्यवस्था की इस स्थिति से बाहर निकालना बहुत मुश्किल होगा| भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर 10-15 उद्योगपतियों का कब्ज़ा है। भारत अपने लोगों को नौकरी देने में असमर्थ है, हमारी अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है और हम इससे जल्दी बाहर नहीं निकलेंगे क्योंकि सरकार उन लोगों को नहीं सुनना चाहती है जो देश को आगे बढ़ाने में मदद करते हैंः राहुल गांधी
-नरेंद्र मोदी जी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है। वह सोचते हैं कि तमिल लोग, भाषा और संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर में रोड शो किया
-तमिलनाडु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य की तीन दिवसीय यात्रा पर कोयंबटूर पहुंचे।
-तमिलनाडु में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस की तरफ से जारी की गई कार्यक्रम की सूचना के मुताबिक, राहुल कोयंबतूर और तिरुपुर जिले में रोड शो करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) क्षेत्र से जुड़े लोगों, किसानों और बुनकरों से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक 24 जनवरी के दिन राहुल गांधी इरोड जिला पहुंचेंगे, जहां वे बुनकरों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे। 25 जनवरी के दिन राहुल गांधी करुर जिला पहुंचेंगे, जहां वे किसानों के साथ एक चर्चा में भाग लेंगे।
इसके अलावा वे डिंडीगुल जिला भी जाएंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए मदुरै के लिए निकल जाएंगे और वहां से दिल्ली वापस लौटेंगे। इस महीने में यह दूसरी बार है, जब राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। इससे पहले वह 14 जनवरी को पोंगल के मौके पर ‘जल्लीकट्टू' कार्यक्रम में शामिल होने मदुरै पहुंचे थे।
तमिलनाडु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोयंबटूर एयरपोर्ट पहुंचे।
तमिलनाडु: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु की तीन दिवसीय यात्रा पर आज कोयंबटूर पहुंचेंगे। राहुल गांधी के स्वागत के लिए कोयंबटूर में तैयारियां चल रही हैं। अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी किसानों, एमएसएमई क्षेत्र के प्रतिनिधियों, ट्रेड यूनियनों, मज़दूरों और बुनकरों से मिलेंगे।