Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'बुलेटप्रूफ कार और गनमैन' के बिना घर से निकले गए थे सिद्धू मूसेवाला, रास्ते में 2-2 गाड़ी 'आगे और पीछे' से आईं..और फिर हमलावरों ने कर दी फायरिंग: पंजाब के DGP, एसआईटी बनाने का आदेश

  • by: news desk
  • 29 May, 2022
 'बुलेटप्रूफ कार और गनमैन' के बिना घर से निकले गए थे सिद्धू मूसेवाला,  रास्ते में 2-2 गाड़ी 'आगे और पीछे' से आईं..और फिर हमलावरों ने कर दी फायरिंग: पंजाब के DGP,  एसआईटी बनाने का आदेश

चंडीगढ़:  पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा में हत्या कर दी गई| कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी पर 30-40 राउंड से ज़्यादा फ़ायरिंग हुई| घर से करीब 5 किमी दूर ही सिद्धू मूसेवाला को गोलियां मार दी गई। मूसेवाला खुद थार जीप चला रहे थे। उन पर करीब 30 से 40 फायर किए गए। फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ हुई कि मूसेवाला अपनी सीट से हिल तक नहीं सके। पंजाब पुलिस ने कहा, मूसेवाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे| मूसेवाला के पास दो कमांडो थे जिन्हें वे आज अपने साथ नहीं ले गए थे| उनके पास एक निजी बुलेटप्रूफ कार भी थी, लेकिन उसे भी वह अपने साथ नहीं ले गए थे|



सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने कहा,''सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। यह आपसी रंजिश का मामला लगता है|



इस घटना की ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ली है जो अभी कनाडा में है। इनके पास पंजाब पुलिस के 4 कमांडो थे जिनमें से 2 कमांडो राज्य में चलने वाले घल्लूघारा की वजह से वापस ले लिए थे। यह जब घर से निकले तब यह अपने साथ इनको नहीं ले गए थे|



DGP वी. के. भावरा ने कहा,''मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से IG रेंज को SIT बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। IG रेंज के अलावा SSP मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं|



पंजाब के DGP वी. के. भावरा ने कहा,'अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें|



मानसा के SSP गौरव तोरा ने कहा,''दो कारों ने सिद्धू मूसे वाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं। उनके साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है| प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है है। सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे। FIR दर्ज़ की जा रही है। हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई करेंगे|



मानसा में फरीदकोट IG पी. के. यादव हमलावर ने कहा,'''अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां कुछ मिलेंगी। हमने SIT भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी| 




मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। उन पर मानसा के गांव जवाहरके में AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में मूसेवाला की जान चली गई और उनके 2-3 साथी जख्मी हो गए। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन