Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा में 'लव जिहाद कानून' पर BJP और JJP के अलग-अलग, बोले डिप्टी CM - लव ज़िहाद के नाम पर कोई क़ानून नहीं आएगा

  • by: news desk
  • 04 March, 2021
हरियाणा में 'लव जिहाद कानून' पर BJP और JJP के अलग-अलग, बोले डिप्टी CM - लव ज़िहाद के नाम पर कोई क़ानून नहीं आएगा

चंडीगढ़: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार राज्य में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए नया 'लव जिहाद' बिल विधानसभा में पेश करने वाली है लेकिन सरकार की मुख्य सहयोगी जननायक जनता पार्टी के नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 'लव जिहाद' शब्द पर आपत्ति जताई है|  चौटाला ने कहा कि,'' लव-जिहाद नाम से प्रदेश में कोई कानून नहीं आएगा| उन्होंने कहा कि अगर कोई जाति विशेष शब्द लिखा होगा, तो इसपर हमारी पार्टी विचार करेगी| लव ज़िहाद के नाम पर कोई क़ानून आएगा तो हम विधायक उसपर विचार करेंगे|




हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि,''अगर ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन पर कोई क़ानून आएगा तो हमारी पार्टी उसका साथ देगी, अगर लव ज़िहाद के नाम पर कोई क़ानून आएगा तो हम विधायक उसपर विचार करेंगे। अगर कोई जाति विशेष शब्द लिखा होगा, तो इसपर हमारी पार्टी विचार करेगी|




वहीं राज्य में प्राइवेट जॉब में स्थानीय लोगों के लिए 75% आरक्षण की मंजूरी पर चौटाला ने कहा कि,'हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक फैसला है, हरियाणा प्रदेश में कोई भी रोज़गार जिसमें महीने का वेतन 50 हज़ार से कम है, ऐसी जगह 75% रोज़गार हरियाणा के युवाओं के लिए एक क़ानून के तौर पर आज रिजर्व हुआ है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन