चंदौली पुलिस पर मारपीट,बलात्कार व हत्या का आरोप: पुलिसकर्मियों ने कमरे ले जाकर बहन को पीटा, 'पंखे से लटकी मिली; एसपी ने कहा- गले पर खरोंच व जबड़े पर चोट है, इसके अलावा कोई भी अंदरूनी अंग पर चोट नहीं

चंदौली: यूपी पुलिस ने चंदौली में रविवार शाम बालू करोबारी गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर छापा मारा| हालांकि कारोबारी कन्हैया यादव घर पर नहीं मिला|जब पुलिस कन्हैया यादव के घर पहुंची तो वह नहीं मिला जिससे पुलिसकर्मी आक्रोशित हो गए| आरोप है कि पुलिस टीम ने कन्हैया यादव के परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान कन्हैया यादव की बेटी निशा को भी पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि एक सिपाही ने उसके साथ रेप भी किया। जोर जबरदस्ती और मारपीट से उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी।
यह घटना, सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव की रविवार शाम की है। पुलिस की टीम गैंगस्टर को पकड़ने उसके घर पहुंची थी। कारोबारी कन्हैया यादव घर पर नहीं मिला। आरोप है कि पुलिस टीम ने कारोबारी के परिवार को बुरी तरह पीटा। इस दौरान 19 साल की बेटी सामने दिख गई तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया। वहीं, दूसरी बहन के साथ मारपीट की गई है।
मृतका के भाई ने पुलिसकर्मी पर उसकी बहन के साथ रेप का आरोप भी लगाया है। भाई का कहना है कि विरोध कर रही थी तो इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। जून में उसकी शादी होनी थी। दूसरी बहन के साथ मारपीट की गई है। फिलहाल, सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।
मेरी बहन को कमरे में ले जाकर पुलिसवालों ने की थी पिटाई
निशा की छोटी बहन गुंजा ने बताया,'''हम दोनों अकेले थे जब पुलिस हमारे घर में घुसी और हमें पीटने लगी। 2 महिला पुलिस कर्मी और 8-10 पुरुष कर्मी मेरी बहन को कमरे में ले गए और उसकी पिटाई की, वे 1/2 घंटे के बाद चले गए। मैंने कमरे में प्रवेश किया और अपनी बहन को पंखे से लटका देखा|
एसएचओ ने कन्हैया यादव की बेटी निशा को पीटा था ,जिससे मौत हो गई:DM
डीएम चंदौली संजीव सिंह ने बताया,''गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी निशा अपने घर में मृत पाई गई। मृतक निशा को सैय्यदराजा थाना के एसएचओ ने कथित तौर पर पीटा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई, एसएचओ को निलंबित कर दिया गया और मृतक के परिवार से शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है|
PM रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात
आज यानी सोमवार को चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया,''पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात लिखा गया है|
'अंदरूनी अंग पर चोट नहीं : रेप के आरोप पर एसपी
अग्रवाल ने बताया,'विसरा को सुरक्षित रखा गया है, विसरा को भेजा जाएगा, जो रिपोर्ट आएगी उसके बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी। मीडिया में रेप की बात कही जा रही थी, इस संबंध में बता दें कि कोई भी अंदरूनी अंग पर चोट नहीं आई है|
पुष्टि नहीं हो पाई है कि-मृतक निशा फांसी पर लटकी थी या कमरे में जमीन पर लेटी हुई थी
एसपी चंदौली ने बताया,''अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृतक निशा फांसी पर लटकी थी या लेटी हुई थी। मामले में शामिल हर एंगल और लोगों की जांच की जाएगी। एसएचओ निलंबित व जांच की जा रही |
योगी आदित्यनाथ की पुलिस अब हत्यारी हो गई
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया,'' योगी आदित्यनाथ की पुलिस अब हत्यारी हो गई है। पुलिस अपराधियों की तरह काम करने लगी है। चंदौली में घर में घुसकर इतने निर्मम तरीके से मारा गया कि एक बेटी की मौत हो गई। योगी आदित्यनाथ बेटियों के उपर यह अत्याचार आपके अहंकार को जरूर खत्म करेगा।
दोषी पुलिसकर्मियों पर हो हत्या का केस, मिले कठोरतम सजा
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया,''''यूपी में पुलिस हत्यारी बन चुकी है। निरंतर निर्दोष नागरिकों की BJP सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या हो रही है। चंदौली में घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा दो बेटियों की बर्बर पिटाई में एक बेटी की मृत्यु, अत्यंत दुखद। दोषी पुलिसकर्मियों पर हो हत्या का केस, मिले कठोरतम सजा।
समाजवादी पार्टी ने कहा,''चंदौली की बेटी के हत्यारे पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज हो। हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सलाखों के पीछे भेजे सरकार। पीड़ित परिवार को मिले न्याय।
You May Also Like

10 Strategies on How to Grow Your Small Business With Marketing

केरल के स्कूलों में अब नहीं होंगे 'बैकबेंचर', फिल्म 'स्थानार्थी श्रीकुट्टन' से मिली प्रेरणा

50 Prompts For Graphic Design: Boost Your Creativity Today

खाद की कालाबाजारी पर किसान त्रस्त, समिति संचालक रामबृक्ष शर्मा पर गंभीर आरोप

250+ Best ChatGPT Prompts For Any Type Of Work
