Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: चंदौली में 277 किग्रा गांजा के साथ हरियाणा के 2 शातिर तस्कर गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 15 March, 2021
उत्तर प्रदेश: चंदौली में  277 किग्रा गांजा के साथ हरियाणा के  2 शातिर तस्कर गिरफ्तार

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में थाना बलुआ पुलिस ने गाँजा तस्कर 277 किग्रा गांजा के साथ हरियाणा प्रान्त निवासी 2 शातिर तस्कर किया गिरफ्तार।  पुलिस ने बताया प्रभारी निरीक्षक बलुआ उदय प्रताप सिंह चहनियाँ चौराहे पर पर मौजूद थे कि स्वाट टीम प्रभारी बृजेश चन्द्र तिवारी मय हमराही चहनियाँ चौराहे पर मिले और आपस में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों के धर पकड़ के सम्बन्ध में बात चीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक लोडेड ट्रक कन्टेनर नं. HR 38s 7687 में अवैध गाँजा लेकर सकलडीहा की तरफ से आ रही है। यदि आप जल्दी करे तो पकड़े जा सकते है।




 इस सूचना पर विश्वास कर मय प्रभारी निरीक्षक मय हमराही व प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह के साथ मथेला नहर पुलिया पर पहुँचकर वाहन का इन्तजार करने लगे तभी सकलडीहा की तरफ से एक कन्टेनर ट्रक आता हुआ दिखायी दिया। ट्रक कन्टेनर को रोककर चेक किया गया तथा चालक व बगल बैठे व्यक्ति से कड़ाई से पुछताछ किया गया तो बताये कि साहब चालक के पास वाली सीट के बगल में बोरे व ट्रक के केबिन के छत में अवैध गाँजा रखा है। 



ट्रक से कुल 09 अदद प्लास्टिक के बोरों में गाँजा बरामद हुआ। जिसका वजन किया गया तो कुल 277 किलोग्राम था। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 0041/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।




गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद गांजा के सम्बन्ध में विस्तृत पछताछ:अभियुक्तगण राजेश शर्मा व मनोज राणा से पुछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग काफी दिनो से गांजे के तस्करी का काम करते है। इस गाँजे में हम दोनो का आधा आधा हिस्सा है। यह गाँजा हम लोग उड़ीसा से खरीदकर फरीदाबाद ले जा रहे थे। हम लोग पकड़े न जाये इसलिये हमेशा रुट बदलकर जाते है। इसी कारण हम लोग आज तक कभी पकड़े नही गये थे।



अभियुक्तों के पास से - 09 प्लास्टिक के बोरो में (एक बोरी में 50.240 किलो, दुसरे बोरे में 37.010 किलो, तीसरे बोरे में 52.800 किलो, चौथे बोरे में 36.850, पाँचवे बोरे में 21.870 किलो, छठे बोरे में 20.780 किलो, सातवे बोरे में 36.510 किलो, आठवे बोरे में 10.500 किलो व नौबे बोरे में 10.440 किलो) कुल 277 किलोग्राम नाजायाज गांजा बरामद






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन