CBSE Board 10th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट हुआ जारी
नई दिल्ली: CBSE Board 10th Result 2020 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज (बुधवार) को 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। दसवीं कक्षा के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-cbseresults.nic.in, cbse.nic.in व results.nic.in है।
इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18.8 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया था। दसवीं कक्षा का रिजल्ट 91.46 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। देश में सबसे अच्छा रिजल्ट केंद्रीय विद्यालयों का रहा है जो 99.23 फीसदी है।
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या http://cbseresults.nic.in छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत पडे़गी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित। कुल पास प्रतिशत 91.46% है।
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। त्रिवेंद्रम रिजन का रिजल्ट 99.28 फीसदी रहा है। दिल्ली वेस्ट का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 85.96 फीसदी रहा है। जबकि दिल्ली ईस्ट के दसवीं कक्षा का रिजल्ट 85.79 फीसदी रहा है। इस साल दसवीं कक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले 3.17 फीसदी ज्यादा रहा है। लड़कों का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 90.14 फीसदी रहा है जबकि लड़कियों की प्रतिशता 93.34 फीसदी रही है।
-त्रिवेंद्रम- 99.28 फीसदी
-चेन्नई- 98.95 फीसदी
-बंगलूरू- 98. 23
-पुणे- 98.5
-अजमेर- 96.93 फीसदी
-भोपाल-92.86 फीसदी
-नोएडा- 87.51 फीसदी
-देहरादून- 89.72 फीसदी
इस साल 20,387 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के दसवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा के लिए देशभर में 5,377 परीक्षा केंद्र बने थे। इस साल दसवीं कक्षा के लिए 18 लाख (1873015) से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 1713121 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पास हुए हैं।
इस साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 0.36 फीसदी ज्यादा रहा है। पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 91.10 फीसदी था और 1604428 विद्यार्थी पास हुए थे जबकि 1761078 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इस साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 91.4 फीसदी रहा है।
कौन सा इंस्टीट्यूट रहा आगे
इंस्टीट्यूट पास प्रतिशत
केवी(KV) 99.23%
जेएनवी(JNV) 98.66%
सीटीएसए(CTSA) 93.67%
इंडीपेंडेंट (INDEPENDENT) 92.81%
सरकारी स्कूल(GOVT) 80.91%
GOVT AIDED 77.82%
