Petrol-Diesel Price Hike: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल केदाम 85 पैसे और डीजल के 75 पैसे तक बढ़े

नई दिल्ली: आज फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम 76 से 85 पैसे तक बढ़े हैं तो डीजल के दाम भी 67 से 75 पैसे तक बढ़े हैं। 8 दिन में 7वीं बार तेल के दाम बढ़ाए गए। 5 महीने बाद दिल्ली में पेट्रोल फिर 100 रुपए लीटर के पार पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे बढ़े हैं।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 100.21 रुपए प्रति लीटर और 91.47 रुपए प्रति लीटर है। (क्रमशः 80 और 70 पैसे की वृद्धि) मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर 115.04 रुपए और 99.25 रुपए (क्रमशः 85 पैसे और 75 पैसे की वृद्धि) पर हैं।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96 रुपए (67 पैसे की वृद्धि) है और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 94.62 रुपए है। (70 पैसे की वृद्धि)
कच्चे तेल की कीमतें लगातार नीचे आ रहीं हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोमवार को भी कच्चे तेल के दाम 5.20% या 450 रुपए/ बैरल गिरकर 8,120 रुपए/ बैरल हो गए। इसके बावजूद देश में पिछले 8 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी जारी है।
मोदी सरकार ने 9 महीने में टैक्स से वसूले 3.31 लाख करोड़
केंद्र सरकार ने अप्रैल से दिसंबर (2021) तक पेट्रोल-डीजल समेत पेट्रोलियम उत्पादों पर 3.31 लाख करोड़ रुपए टैक्स से वसूले हैं। यह खुलासा एक RTI से हुआ है। एक RTI के जवाब में सरकार ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर 37,653.14 करोड़ रुपए का सीमा शुल्क वसूला गया, जबकि केंद्रीय उत्पाद शुल्क के रूप में 2,93,967.93 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा हुए हैं। इधर, एक्साइज ड्यूटी की बात करें, तो केंद्र सरकार अब तक 13 बार ड्यूटी में इजाफा कर चुकी है, जबकि महज 4 बार इसे घटाया गया है।
You May Also Like

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: 'शौर्य गाथा', अदम्य साहस वीरता व शौर्य की प्रतिमूर्ति अमर शहीद मेजर आसाराम

दीपक कुमार त्यागी का BLOG: शिक्षा की जगह ओछी राजनीति का अखाड़ा बनता शिक्षा का मंदिर JNU

ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर बोला धावा: 1 दर्जन से ज्यादा दागीं गई मिसाइल, 80 'अमेरिकी आतंकियों' की मौत
