Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बढ़ती महंगाई के बीच खाना 'बनाना' हुआ और महंगा: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, 50 रुपये बढ़े 'LPG सिलेंडर' के दाम

  • by: news desk
  • 07 May, 2022
बढ़ती महंगाई के बीच खाना 'बनाना' हुआ और महंगा: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा, 50 रुपये बढ़े 'LPG सिलेंडर' के दाम

नई दिल्ली:  आज यानी शनिवार 7 मई को आम आदमी को महंगाई का जोरदार झटका लगा है| घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) एक बार फिर महंगा हो गया है| आज यानी 7 मई को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है| 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। 



दिल्ली में आज से 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि हुई है। बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। बढ़े हुए दाम आज यानी 7 मई से लागू हो गए हैं|



इससे पहले,01 मई, 2022 को  19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दामों में भारी इजाफा हुआ था| बढ़ोतरी के बाद 19 किलो का गैस सिलेंडर  2355 .50 रुपये का हो गया था। वहीं पाइपलाइन वाली गैस (PNG) के दामों में भी पिछले दिनों लगातार इजाफा हुआ था। गैस के दाम बढ़ने से आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। 



https://www.thevirallines.net/business-news-lpg-cylinder-price-hike-19-kg-commercial-gas-cylinder-costlier-by-rs-102 



इससे पहले आखिरी बार 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी। तब कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा था।



https://www.thevirallines.net/business-news-lpg-price-hike-19-kg-commercial-lpg-price-hiked-by-rs-250-per-cylinder 


घरेलू एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद बीते एक अप्रैल को भी 19 कलो वाले कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई थी। उस दिन इसका दाम 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा था। इसके बाद दिल्ली में इस सिलेंडर का दाम 2253 रुपये हो गया था। इसके बाद 1 मई 2022 को भी कामर्शियल एलपीसी गैस सिलेंडर के भाव में 102 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया था। उसके बाद 19 किलो वाले वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 2,253 रुपये से बढ़ाकर 2,355.50 रुपये  प्रति सिलेंडर पहुंच गया।



https://www.thevirallines.net/india-news-19-kg-commercial-lpg-cylinder-prices-hiked-by-up-to-rs-108






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन