Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के 23वें दौर के बाद सरकार को 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली, कल भी जारी रहेगी नीलामी

  • by: news desk
  • 29 July, 2022
 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के 23वें दौर के बाद सरकार को 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली, कल भी जारी रहेगी नीलामी

नई दिल्ली: 5G spectrum Auction: 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के 23वें दौर के बाद भारत सरकार को 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी कल भी जारी रहेगी। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिये मंगलवार को पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं थी|



बता दें कि, केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 जून, 2022 को स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी करने के दूरसंचार विभाग के एक प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके माध्‍यम से सफल निविदादाताओं को जनता और उद्यमों को 5जी सेवाएं प्रदान करने के लिए स्‍पेक्‍ट्रम सौंपा जाएगा।



20 साल की वैधता अवधि के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी जुलाई, 2022 के अंत तक की जाएगी। नीलामी विभिन्न निम्न (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज, 2300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3300 मेगाहर्ट्ज) और उच्चहाई (26 गीगाहर्ट्ज) फ्रीक्वेंसी बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जाएगी।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन