Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस ने बुलंदशहर जिले की सभी सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित को स्याना सीट से मिला टिकट

  • by: news desk
  • 20 January, 2022
कांग्रेस ने बुलंदशहर जिले की सभी सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इंटरनेशनल शूटर पूनम पंडित को स्याना सीट से मिला टिकट

बुलंदशहर: कांग्रेस ने गुरुवार को यूपी में और 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। इनमें दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशी शामिल हैं। इस लिस्ट में कुल 41 उम्मीदवारों के नाम हैं, इसमें 16 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। इस लिस्ट में बुलंदशहर जिले की स्याना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और कांग्रेस की प्रवक्ता पूनम पंडित को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस ने बुलंदशहर जिले की सभी सातों सीटों पर गुरुवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए।



स्याना सीट पर पूनम पंडित, अनूपशहर से पूर्व विधायक चौधरी गजेंद्र सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, शिकारपुर से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान को टिकट दिया है। खुर्जा से पूर्व जिलाध्यक्ष टुक्कीमल खटीक, सिकंदराबाद से सलीम अख्तर, डिबाई से सुनीता शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।



कौन है पूनम पंडित

26 वर्षीय पूनम पंडित मूल रूप से बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर की रहने वाली हैं। पिता विनोद पंडित का करीब आठ साल पहले देहांत हो चुका था। दो बहनों पूजा पंडित व संध्या पंडित की शादी हो चुकी है। भाई पिंटू पंडित मेरठ में जॉब करता है। एक समय में  हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (भाजपा नेत्री सपना चौधरी) की बाउंसर रहीं पूनम पंडित शुरुआत से गाजीपुर बॉर्डर के किसान आंदोलन का हिस्सा रहीं। यूपी, दिल्ली, हरियाणा में अनेक मंचों पर जाकर उन्होंने किसानों का समर्थन किया। पूनम नेशनल शूटर भी रह चुकी हैं। उन्होंने रूरल यूथ गेम के अंतर्गत 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वह नेपाल समेत कई जगह मेडल जीत चुकी हैं।



इन प्रत्याशियों का ऐलान

सहारनपुर नगरसुखविंदर कौर
कैरानाहाजी अखलाक
थाना भवनसत्य सय्यम सैनी
शामलीमो.अयूब जंग
बुढ़ानादेवेंद्र कश्यप
चरथावलयासमीन राणा
पुरकाजीदीपक कुमार
मुजफ्फरनगरसुबोध शर्मा
खतौलीगौरव भाटी
मीरापुरमौलाना जमील कासमी
ठाकुरवारासलमा अघा अंसारी
बिलारीकल्पना सिंह
चंदौसीमिथलेश
सिवालखासजगदीश शर्मा
सरधनासईद रियानुद्दीन
मेरठ कैंटअवनीश काजला
मेरठरंजन शर्मा
मेरठ दक्षिणनफीस सैफी
बड़ौतराहुल कश्यप
बागपतअनिल देव त्यागी
साहिबाबादसंगीता त्यागी
मोदी नगरनीरज कुमारी प्रजापति
ढोलानाअरविन्द शर्मा
हापुड़भावना वाल्मीकि
सिकंदराबादसलीम अख्तर
बुलंदशहरसुशील चौधरी
स्यानापूनम पंडित
अनूपशहरचौधरी गजेंद्र
डिबाईसुनीता शर्मा
शिकरपुरजियौर रहमान
खुर्जातुक्की माल मलिक
खैरमोनिका सूर्यवंशी
छर्राअखिलेश शर्मा
इगलासप्रीती धनगर
छातापूनम देवी
मांटसुमन चौधरी
आगरा कैंटसिकंदर वाल्मीकि
फतेहपुर सिकरीहेमंत चहर
नवाबगंजउषा गंगवार
कटरामुन्ना सिंह
अकबरपुरप्रियंका जैसवाल



https://www.thevirallines.net/uttar-pradesh-news-up-chunav-2022-congress-released-the-list-of-41-candidates-for-the-up-assembly-elections



पहली लिस्ट में 50 महिलाओं को मिला था टिकट

इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे। उस लिस्ट में 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था। बता दें कि यूपी में कांग्रेस 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि यूपी में वह 40% टिकट महिलाओं को देगी।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन