Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एनकाउंटर में मारा गया बावरिया गैंग का कुख्यात डकैत साहब: गोंडा में एक ही परिवार के 6 लोगों की थी हत्या, 22 साल से लगातार चल रहा था फरार

  • by: news desk
  • 20 February, 2023
एनकाउंटर में मारा गया बावरिया गैंग का कुख्यात डकैत साहब: गोंडा में एक ही परिवार के 6 लोगों की थी हत्या, 22 साल से लगातार चल रहा था फरार

बुलंदशहर: बुलंदशहर में एक लाख पच्चीस हज़ार के इनामी डकैत साहब सिंह को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। गौतमबुद्धनगर की UPSTF यूनिट और बुलंदशहर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज सुबह चार बजे (20 फरवरी को) गुलावटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान कुख्यात डकैत व जनपद गोंडा से एक लाख के ईनामी बदमाश साहब सिंह उर्फ सुनील पुत्र चित्तर सिंह उर्फ रमचन्दी मार गिराया गया। साहब सिंह ने 18 अगस्त 2001 को गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी मोहम्मद यूसुफ सिद्दीकी के घर में घुसकर साथियों के साथ डकैती डाली थी। इस दौरान साहब सिंह उर्फ सुनील ने परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल थे। इस वारदात में 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। इस घटना के बाद गोंडा पुलिस ने डकैत साहब सिंह पर 1 लाख का इनाम रखा था। इसके अलावा बुलंदशहर पुलिस ने साहब सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।


बुलंदशहर पुलिस ने बताया, ''20 फरवरी की रात्रि में एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक ईनामी बदमाश अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनपद हापुड की ओर से बीघेपुर बम्बे के रास्ते से किसी घटना की फिराक में आ रहे हैं। एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर द्वारा ये सूचना थाना गुलावठी पुलिस को दी गयी। 



इस सूचना पर थाना गुलावठी पुलिस व एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर संयुक्त रूप से सिकन्द्राबाद-गुलावठी मार्ग पर बीघेपुर बम्बे की पुलिया पर संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चैकिंग करने लगी, कुछ समय बाद एक बाइक पर सवार 03 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश बाइक को रोकने के बजाये तेजी गति से लेकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिल गति अधिक होने के कारण बदमाशों की बाइक पुलिया से टकराकर असन्तुलित होकर गिर गयी। 



जिस पर बदमाश अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे| बदमाशों द्वारा किये गये फायर से थाना गुलावठी के हेड कांस्टेबल मोहित मलिक, एसटीएफ यूनिट के हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र राणा व हेड कांस्टेबल अनिल कुमार गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसको गिरफ्तार किया गया तथा दो बदमाश जंगल की तरफ भागने में सफल रहें जिनकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। 



गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान साहब सिंह उर्फ सुनील पुत्र चित्तर सिंह उर्फ रमचन्दी निवासी सजेती थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के रुप में हुई हैं। बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार बदमाश साहब सिंह की मृत्यु हो गयी।  घायल पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी मे भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, व बाइक बरामद हुयी हैं। 



उल्लेखनीय है कि बदमाश साहब सिंह शातिर किस्म का डकैत है जो बावरिया गैंग का सदस्य हैं तथा जनपद गोण्डा में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 373/2001 धारा 396 भादवि में 22 वर्षों से लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 1,00,000/- रुपये का पुरस्कार घोषि किया गया था व जनपद बुलन्दशहर के थाना डिबाई व कोतवाली नगर पर पंजीकृत क्रमशः मुअसं - 535/14 धारा 399/402 भादवि व मुअसं-718/14 धारा 394/395/397/412 भादवि में 08 वर्षों से लगातार वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे थे।



गौरतलब है कि,''गोण्डा नगर कोतवाली क्षेत्र के में भतियान मोहल्ले में 17 अगस्त 2001 की रात को हथियारबंद डकैतों ने रेलवे कांट्रेक्टर तारिक सिद्दीकी के घर डकैती डाली थी। इस डकैती में बदमाशों ने तारिक सिद्दीकी के पिता समेत 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लाखों रुपए की नकदी व जेवर लूट ले गए थे। पीड़ित की तरफ से 10 बदमाशों के खिलाफ नगर कोतवाली में डकैती व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।



मामले में तत्कालीन कोतवाल हीरा सिंह ने विवेचना कर फिरोजाबाद के रहने वाले शातिर बदमाश साहेब सिंह समेत 10 बदमाशों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने साहब सिंह पर ₹100000 का नगद इनाम घोषित कर रखा था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन